सभी ई.आर ओ. ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक....जनप्रतिनिधियों से सत्यापन कार्य में सहयोग करने की अपील की
भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में जिले में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बी.एल.ओ. एवं बी.एल.ए. के साथ एक बैठक की गई।
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि क्षेत्र में वैसे मतदाता जिनका गणना प्रपत्र अभी तक नहीं भरा गया है या वेबसाईट पर अपलोड नहीं हुआ है , उन्हें जागरूक करते हुए गणना प्रपत्र अपलोडेशन कार्य में सहयोग प्रदान करें।
इस क्रम में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी द्वारा बी.एल.ओ. से प्राप्त मृत, स्थायी रूप से स्थानान्तिरत एवं दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचकों की सूची जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को उपलब्ध करायी गयी। इसमें कुछ मतदान केन्द्रों की शुद्धता का सत्यापन भी कराया गया। कुछ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बचे हुए मतदाताओं के गणना प्रपत्र का डाटा पेन ड्राईव में उपलब्ध कराया गया, तथा उनसे अनुरोध किया गया कि योग्य निर्वाचकों की पहचान कर बी.एल.ओ. को संसूचित करें ताकि उनके गणना प्रपत्र का ससमय सत्यापन कर वेबसाईट पर अपलोड किया जा सके।
इसके अतिरिक्त सभी मतदान केन्द्र पदाधिकारियों (बी एल ओ ) द्वारा भी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के संबंध जानकारी दी गई एवं गणना प्रपत्र अपलोडेशन में सहयोग का अनुरोध किया गया।
बताते चलें कि जिले के कुल 50 लाख 47 हजार 194 मतदाताओं में से 45 लाख 86 हजार 601 मतदाताओं का सत्यापन अब तक कर लिया गया है. शेष बचे 4 लाख 60 हजार 593 निर्वाचकों में से 3 लाख 818 निर्वाचक मृत, स्थानांतरित व अनुपस्थित पाए गए हैं तथा 1 लाख 59 हजार 775 मतदाताओं का सत्यापन होना अभी बाकी है।
0 Response to "सभी ई.आर ओ. ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक....जनप्रतिनिधियों से सत्यापन कार्य में सहयोग करने की अपील की "
एक टिप्पणी भेजें