बीमा सभी के लिए – बिहार की विकास गाथा को सशक्त बनाना" थीम पर आधारित द्वितीय आईसीसी बीमा सम्मेलन 2025 का सफल आयोजन

बीमा सभी के लिए – बिहार की विकास गाथा को सशक्त बनाना" थीम पर आधारित द्वितीय आईसीसी बीमा सम्मेलन 2025 का सफल आयोजन

इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी), बिहार स्टेट काउंसिल द्वारा आज होटल मौर्य, पटना में द्वितीय आईसीसी बीमा सम्मेलन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। “बीमा सभी के लिए – बिहार की विकास गाथा को सशक्त बनाना” थीम पर आधारित यह सम्मेलन राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में बीमा की भूमिका को रेखांकित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें नीति-निर्माता, बीमा उद्योग के विशेषज्ञ, नियामक निकाय और व्यवसायिक नेतृत्वकर्ता शामिल हुए।
 
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में श्री प्रभात कुमार सिन्हा, अध्यक्ष, आईसीसी बिहार; श्री अमित गुप्ता, हेड – इमर्जिंग मार्केट्स, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड; एवं श्री श्रवण कुमार, ज़ोनल मैनेजर, एलआईसी पटना सहित कई विशिष्ट वक्ताओं ने संबोधित किया। डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह, निदेशक, रुबन पाटलिपुत्र हॉस्पिटल; एवं श्री इंदरजीत सिंह, महासचिव, जनरल इंश्योरेंस काउंसिल ने भी महत्वपूर्ण विचार साझा किए।
कार्यक्रम को बिहार सरकार के माननीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री कृष्ण कुमार मंटू एवं माननीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने भी संबोधित किया। उन्होंने बीमा क्षेत्र में सरकार की सक्रिय भूमिका और ग्रामीण व वंचित वर्गों तक बीमा की पहुँच को गहराने की प्रतिबद्धता दोहराई।
सम्मेलन के दौरान दो तकनीकी सत्र आयोजित किए गए:
• "भारत के लिए सामान्य बीमा" – इस सत्र में राज्य सरकारों के सहयोग, नवाचार और समावेशन के माध्यम से सामान्य बीमा विस्तार पर चर्चा हुई।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, टाटा एआईजी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, आईआरडीएआई और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के प्रतिनिधियों ने विचार साझा किए।
• "प्रोटेक्शन गैप को पाटना" – इस सत्र में सभी नागरिकों को जीवन बीमा की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु डिजिटल साधनों, सरल उत्पादों और जागरूकता की रणनीतियों पर चर्चा हुई।
एलआईसी, एक्सिस मैक्स लाइफ, बंधन लाइफ एवं जीविका (बिहार सरकार) के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए।
पूरे सम्मेलन के दौरान बीमा को हर व्यक्ति के लिए सुलभ, सस्ता और समावेशी बनाने की दिशा में राष्ट्रीय लक्ष्य "2047 तक सभी के लिए बीमा" की भावना को प्रमुखता दी गई।
कार्यक्रम का समापन सीए रितेश आनंद, अध्यक्ष – वित्त समिति, आईसीसी बिहार स्टेट काउंसिल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इसके पश्चात प्रतिभागियों और उद्योग प्रतिनिधियों के बीच नेटवर्किंग सत्र का आयोजन हुआ।

0 Response to "बीमा सभी के लिए – बिहार की विकास गाथा को सशक्त बनाना" थीम पर आधारित द्वितीय आईसीसी बीमा सम्मेलन 2025 का सफल आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article