राजकीय तिब्बी कॉलेज अस्पताल, पटना द्वारा शेरपुर (मनेर) में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
700+ मरीज़ों ने उठाया लाभ, गणमान्य व्यक्तियों ने की भूरि-भूरि प्रशंसा
पटना | 13 दिसंबर 2025
राजकीय तिब्बी कॉलेज अस्पताल (Government Tibbi College Hospital), कदमकुआँ, पटना द्वारा 13 दिसंबर 2025 को इंदर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरपुर, मनेर, पटना में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह जन-कल्याणकारी शिविर अस्पताल के अधीक्षक प्रो. (डॉ.) शह्नवाज़ अख्तर के कुशल मार्गदर्शन और प्रत्यक्ष निगरानी में संपन्न हुआ।
इस शिविर में 700 से अधिक मरीज़ों ने भाग लिया और निःशुल्क, सुलभ एवं उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। यह आयोजन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल के रूप में सराहा गया।
शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग
इस जनहितकारी स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति *श्री सच्चिदानंद सिंह जी* का विशेष योगदान रहा। उनके सक्रिय सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
*स्वास्थ्य सेवाएँ और उपलब्धियाँ*
शिविर में मरीज़ों को निम्नलिखित निःशुल्क सुविधाएँ प्रदान की गईं:
विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श निःशुल्क दवाओं का वितरण
मधुमेह (Diabetes) की मौके पर जाँच
रक्तचाप (High Blood Pressure) की जाँच
मरीज़ मुख्य रूप से जोड़ों एवं नसों के दर्द, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पेट, यकृत (लिवर) और फेफड़ों से संबंधित रोगों के उपचार एवं परामर्श हेतु शिविर में पहुँचे।
*राजनीतिक एवं सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति*
इस स्वास्थ्य शिविर को स्थानीय एवं राज्य स्तर के राजनीतिक प्रतिनिधियों का भी समर्थन मिला।
स्थानीय विधायक, चेयरमैन, वर्तमान एवं पूर्व मंत्री तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य जाँच कराई और राजकीय तिब्बी कॉलेज अस्पताल की टीम की उच्च स्तरीय सेवाओं की सराहना की।
*चिकित्सकीय टीम का योगदान*
कंसल्टेंट / विशेषज्ञ चिकित्सक
डॉ. मो. तनवीर आलम
डॉ. मो. नजीबुर रहमान
डॉ. मो. रज़ी अहमद
डॉ. फखरुल हक
डॉ. मो. नेज़ामुद्दीन
डॉ. साबिस्ता फातिमा तैयब्बी
पी.जी. स्कॉलर डॉक्टर
डॉ. तलत आरज़ू
डॉ. शगुफ्ता आलम मुमताज़
डॉ. सोफिया
डॉ. नाफ़िस अंसारी
डॉ. शाहरीन
डॉ. मुशाहिद
इंटर्न डॉक्टर
डॉ. साइमा हसन
डॉ. मो. मुद्दसिर
डॉ. शम्स क़मर
डॉ. नग़मा परवीन
डॉ. नेहा परवीन
डॉ. महमूद
फार्मासिस्ट
अतिकुर रहमान
मो. जहांगिर
सहायक कर्मचारी
रामदुलार चौधरी
अनुप कुमार
सभी चिकित्सकों, पी.जी. स्कॉलर्स, इंटर्न्स, फार्मासिस्ट और सहायक कर्मचारियों ने अत्यंत समर्पण भाव से सेवाएँ प्रदान कीं और शिविर की सफलता सुनिश्चित की।
*अधीक्षक का वक्तव्य*
अस्पताल के अधीक्षक प्रो. (डॉ.) शह्नवाज़ अख्तर ने कहा:
“700 से अधिक मरीज़ों और अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि इस क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की कितनी आवश्यकता है। हमें गर्व है कि हमारी समर्पित टीम ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को सेवा प्रदान की। राजकीय तिब्बी कॉलेज अस्पताल भविष्य में भी ऐसे जन-केंद्रित स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।”
*उद्देश्य और निष्कर्ष*
शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों तक निःशुल्क, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना था। यह आयोजन इस उद्देश्य में पूर्णतः सफल रहा।
राजकीय तिब्बी कॉलेज अस्पताल, पटना विद्यालय प्रबंधन, स्थानीय सहयोगियों, चिकित्सकीय टीम और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है और समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है।
0 Response to "राजकीय तिब्बी कॉलेज अस्पताल, पटना द्वारा शेरपुर (मनेर) में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें