बिहार राज स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ आज इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार , विकाश पुरुष श्री नीतीश कुमार जी

बिहार राज स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ आज इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार , विकाश पुरुष श्री नीतीश कुमार जी

माननीय स्वास्थ्य मंत्री , बिहार श्री मंगल पांडे जी , उपमुख्यमंत्री साहब सह वित्त मंत्री, बिहार श्री सम्राट चौधरी जी, हमलोगों के गार्जियन मार्गदर्शन श्री प्रत्यय अमित जी, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव बिहार को कोटि कोटि आभार प्रकट करते हैं l स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों के लिए पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर (PHMC) के पद की स्वीकृति मिली l इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए बिहार बना देश का पहला राज्य जहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों को ( PHMC ) का तोहफा मिला l हम सभी एचएमएम कर्मी एवं उनके परिवार राज सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए कोटि-कोटि  आभार प्रकट करते हैं l 
*सरकार से विशेष अनुरोध* 
# 15 अगस्त 2025 तक सभी योग NHM संविदा कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाए l # जो भी पद अभी वंचित या छुटे हुए हैं उनके पद की शीघ्र स्वीकृति दी जाए l 
विकसित बिहार, समृद्ध बिहार स्वास्थ्य बिहार, समृद्धि बिहार के सपनों को साकार करने में हम संविदा कर्मियों ने हम भूमिका निभाई हैं l आज बिहार देश का पहला राज्य है जहां मुफ्त औषधि वितरण से लेकर मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत स्कैन एण्ड शेयर के माध्यम से VITAL TAKEN, डॉक्टर कंसल्टेंसी, ड्रग डिस्पेंस इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड लिकेज के माध्यम से अस्पतालौं में रोगियों के भीड़ / लम्बी कतार से बचने की सकारात्मक पहल सिद्ध हुआ है l आम आदमियों को सुगमता पूर्वक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जा रहा है l 
*मातृ मृत्यु दर एवं बाल मृत्यु दर में औसत कमी लाने में बिहार राज्य अग्रणी रहा है* l
         निवेदक:-
1.ललन कुमार सिंह, राज्य सचिव, बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ, बिहार सह उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी महासंघ ( भारतीय मजदूर संघ)
2.अफ़रोज़ अनवर , राज्य अध्यक्ष, बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ, बिहार l
3. कौशलेंद्र शर्म, प्रवक्ता, बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ, बिहार l
4. विकाश शंकर, महचचिव,
बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ, बिहार l
5. विकाश कुमार, सचिव, बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ, अरवल l
6. मो. इमरान, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, नालन्दा l
7. अविनाश कुमार, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, कटिहार l
8. मो. एकलाख आलम, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, कटिहार l
9. प्रफुल्ल कुमार, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, लखीसराय l
10. अन्नू कुमार, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, बड़हिया l
11. Md.Irfan , प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, रोहताश l
12. महेन्द्र प्रसाद, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, जमुई l
13. खुशबू कुमारी, अस्पताल प्रबंधक, कटिहार l
14. शिवानी कुमारी, अस्पताल प्रबंधक,कटिहार 
15. धर्मेंद्र कुमार, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, बेगूसराय 
16.  जितेन्द्र कुमार, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, बेगूसराय 
17. संतोष कुमार, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, बेगूसराय 
18. शादिक अनवर , CCT, पूर्णिया l
19. अमृतेश मिश्रा, अध्यक्ष, परिवार नियोजन काउंसलर संघ, बिहार 
इत्यादि सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किया l

0 Response to "बिहार राज स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ आज इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार , विकाश पुरुष श्री नीतीश कुमार जी "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article