वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल प्रांगण में शिक्षक दिवस का समारोह ।

वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल प्रांगण में शिक्षक दिवस का समारोह ।

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी "वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल" के प्रांगण में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया। भारत के राष्ट्रपति माननीय श्री राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। दिनांक 05 सितम्बर 2024 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सर्वप्रथम बच्चों ने विद्यालय के सभी शिक्षकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनकी प्रशंसा करते हुए सुन्दर भाषण दिए तथा कई कविताएँ भी सुनाई।
रंगारंग कार्यक्रम में जिन बच्चों ने भाग लिए उनमें नृत्य में रीतिका, नंदिनी, सुधिका, साक्षी, भूमिका, नेहा, खुशी, सोनम, इशिका, रिया ने सबका मन मोह लिया। वहीं नाटक में शिवाली, सोनाली, रिया तथा भाषण कला में सिमरण, आयुष, निशा एवं खुशी ने बढ़िया प्रदर्शन किया । नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा से सब को आश्र्चचकित कर दिया ।

अन्त में प्रोग्राम के समापन में निदेशक डा० एस० एम० सोहैल एवं प्राचार्य एस० एम० जीशान ने बच्चों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुती के लिए धन्यवाद दिया और शिक्षकों का भी आभार प्रकट किया ।

0 Response to "वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल प्रांगण में शिक्षक दिवस का समारोह ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article