स्पाइनल कोर्ड इंजरी पर जागरुकता विषय संबंधित हाइब्रिड सेमिनार का सफल आयोजन किया गया
आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को वर्ल्ड स्पाइनल कोर्ड इजरी दिवस के अवसर पर ICICI Lombard सहयोग से संचालितं इंडियन हेड इन्जुरी फाउन्डेशन के फिजियोथेरेपी एवं न्यूरोरिहैब लिटेशन सेन्टर, बुद्ध मार्ग पटना में आयोजित कार्यक्रम में स्पाइनल कोर्ड इंजरी पर जागरुकता विषय संबंधित हाइब्रिड सेमिनार का सफल आयोजन किया गया जिसमें 50 से उपर लोगो ने भाग लिया। ICICI Lombard के सहयोग से वैसे स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के मरीज जो मोटोराईड व्हीलचेयर चलाते है उन्हें 12 हेलमेट दान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. विवेक कुमार सिन्हा ने बताया की SCI के उपचार एवं पुनर्वास में द्वितीयक स्वास्थय स्थितियों जैसे वेड सोर एवं मुत्र विकार का इलाज़ से इसके पुनर्वास को सहयोग मिलता है। पारस हॉस्पिटल के स्पाइनल सर्जन डॉ गौतम आर प्रशाद ने स्पाइनल कॉर्ड इन्जुरी में न्यूरोसर्जरी की महत्ता एवं जटीलतओं तथा पुनर्वास और फिजियोथेरेपी से उपस्थित लोगो को अवगत कराया तथा रीढ़ की हड्डी में चोट के मामले में जवाब दिया। मेदान्ता पटना के नेफरोलोजी विभाग के प्रमुख कृष्ण मोहन साह मे वलैडर डिसफल्त्वसन विषय पर चर्चा की। महत्वपुर्ण उपस्थिति औनलाइन माध्यम से डॉ० राजेन्द्र प्रशाद इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ स्पाइनल सर्जन डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने टेलीअसेसमेंट के माध्यम से Wheelchair distribution के अपने रिसर्च के बारे में चर्चा की। कार्यकारी निदेशक कमोडोर रणबीर तलवार ने अतिथियों का स्वागत एवं विषय पर चर्चा की।
Online मध्यम से स्पाइनल कोर्ड इन्चुरी के मरीज़ , पारा-स्पोर्टस के खिलाड़ी, फिजियोथेरेपिस्ट, आरुपेशनलथेरेपिस्ट आदि आयोजन से लाभान्वीत हुए। डॉ० शगुफ्ता, डा०निकेत, आनन्द कुमार, राहुल दयाल, शैलेश कुमार ने आयोजन में अहम भागीदारी दी। जागरुकता कार्यक्रम के क्रम में व्हीलचेयर रैली निकली गई।
0 Response to "स्पाइनल कोर्ड इंजरी पर जागरुकता विषय संबंधित हाइब्रिड सेमिनार का सफल आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें