राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों का आहवान किया है कि वो आम जनता की तकलीफों का विशेष ध्यान रखें
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों का आहवान किया है कि वो आम जनता की तकलीफों का विशेष ध्यान रखें और उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करें। अपने काम के लिए अंचल आए रैयतों के साथ मर्यादित तरीके से व्यवहार करें साथ ही नियमों के आलोक एवं निर्धारित समयावधि में कार्यों का निष्पादन करने का प्रयास करें।
इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने मासिक प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर दो अंचल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले फुल्लीडुमर अंचल के अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करनेवाली अमरपुर की अंचल अधिकारी श्रीमति कुमारी रजनी को सम्मानित किया गया। यह रैंकिंग अगस्त माह में उनके द्वारा किए गए 10 प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं के आधार किया गया है।
बैठक में मौजूद बिहार के मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा दी रैयतों को दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को भूमि विवादों को यथासंभव कम करने के प्रयास करने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से पूछा कि राजस्व विभाग से जुड़े आमलोगों को किस प्रकार की परेशानियां हो रही हैं और उनके द्वारा उन समस्याओं का समाधान किस प्रकार किया जा रहा है।
मुख्य सचिव ने कहा कि भूमि विवादों के समाधान के लिए थाना स्तर पर थाना प्रभारियों एवं अंचल अधिकारियों की हो रही संयुक्त बैठकों को और प्रभावी बनाया जाएगा। कई अंचल अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि इन साप्ताहिक बैठकों में संबंधित थाना प्रभारी अनुपस्थित रहते हैं। इसे मुख्य सचिव द्वारा गंभीरता से लिया गया।
आज की बैठक में पूरे राज्य से 76 अंचल अधिकारी उपस्थित थे। सभी जिलों से 2-2 अंचल अधिकारियों को बुलाया गया। सभी 534 अंचलों की रैकिंग राजस्व विभाग की 10 ऑनलाईन सेवाओं के आधार पर किया गया था। बैठक में सभी जिलों को मासिक प्रगति प्रतिवेदन वितरित किया गया।
बैठक में उपस्थित विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार सिंह और सचिव श्री जय सिंह ने इसके अलावे विभाग की महत्त्वपूर्ण योजनाओं जैसे दाखिल-खारिज, परिमार्जन, ई-मापी, राजस्व अभिलेखों के डिजिटल हस्ताक्षरित प्रति एवं अभियान बसेरा इन सभी की विस्तृत समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अंचल अधिकारियेां की मासिक रैंकिंग हर माह जारी की जाएगी। अच्छा काम करनेवालों को पुरस्कृत किया जाएगा जबकि खराब प्रदर्शन करने अंचल अधिकारियों को दंडित किया जाएगा।
सचिव श्री जय सिंह ने कहा कि विभाग की योजना है कि सभी अचंल अधिकारियों को अलग-अलग गु्रप में बाँटकर उनके साथ समीक्षा की जाएगी ताकि मामलों का त्वरित निष्पादन हो और जमीनी स्तर पर जो समस्याएं हैं, उनके बारे में विभाग को जानकारी मिल सके।
बैठक में ऑनलाइन सेवाओं के बारे में सभी अंचल अधिकारियों से फीडबैक किया गया। उपस्थित अंचल अधिकारियों द्वारा फील्ड में पेश आ रही कई प्रकार की समस्याआंे का जिक्र किया गया जिसके संबंध में अधिकारियों ने शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन किया गया।
आज की बैठक शास्त्रीनगर स्थित राजस्व सर्वे प्रशिक्षण संस्थान में हुई। बैठक में अंचल अधिकारियों के अतिरिक्त विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री लक्ष्मण तिवारी, भू-अर्जन निदेशक श्री कमलेश कुमार सिंह समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
0 Response to "राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों का आहवान किया है कि वो आम जनता की तकलीफों का विशेष ध्यान रखें"
एक टिप्पणी भेजें