जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठक......जिलाधिकारी ने दिए कई आवश्यक निर्देश
जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता एवं जबावदेही के साथ सरकारी मानक एवं गुणवता के अनुरूप खाद्यान्न ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा की 31 जुलाई तक शत प्रतिशत सी.एम.आर. की उठाव एवम् आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी या अनियमितता पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निदेशित करते हुए कहा की ट्रांसपोर्टर द्वारा अगर खाद्यान की आपूर्ति समय पर नहीं की जाती है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए संसूचित करें।
बैठक में अवगत कराया गया कि पी.डी.एस. गोदाम दानापुर, मनेर एवं नौबतपुर से अगस्त माह के खाद्यान की डोर स्टेप डिलिवरी प्रारम्भ नहीं हुई है तथा फुलवारी से 5 प्रतिशत तथा पुनपुन से मात्र 6 प्रतिशत खाद्यान का ही डोर स्टेप डिलिवरी की गई है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा घोर आपत्ति व्यक्त की गयी तथा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निदेश दिया गया कि संबंधित गोदाम के परिवहन अभिकर्ताओं एवं निकटतम गोदामों से संबद्ध डोर स्टेप डिलिवरी अभिकर्ता के माध्यम से खाद्यान का उठाव कराना सुनिश्चित करें। परिवहन अभिकर्ता द्वारा यदि कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो उनके बकाए राशि के भुगतान पर विचार नहीं किया जाएगा।
बैठक में पी.डी.एस. परख एप से जन वितरण प्रणाली दुकानों के निरीक्षण की समीक्षा में पाया गया कि माह जुलाई 2025 में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बख्तियारपुर, बिहटा, मनेर फतुहॉ एवं फुलवारी शरीफ के द्वारा मात्र 10 प्रतिशत से भी कम दुकानों का निरीक्षण किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी को इन सभी पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए इनके वेतन स्थगित रखने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को माह अगस्त 2025 तक अपने अनुमंडल अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों को भरने हेतु नियमानुसार कार्रवाई पूर्ण करने का निदेश दिया। साथ ही, जिस अभ्यर्थी का चयन डीलर के रूप में हो गया है, उन्हें शीघ्र जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति प्रदान को कहा,
सस्पेक्टेड राशन कार्ड की समीक्षा के क्रम में सभी अनुमंडलों के निष्पादन की स्थिति असंतोषजनक पायी गई। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसका निष्पादन एक सप्ताह करने का निदेश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान अन्तर्गत प्रखंड के महादलित टोलों में आयोजित कैम्पों में प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध शीघ्र राशन कार्ड निर्गत करने का निदेश दिया गया। इस क्रम में फतुहॉ प्रखंड में अत्यधिक आवेदन लंबित रहने के कारण प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक, फतुहॉ से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए उनके वेतन स्थगित रखने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा राशन कार्ड हेतु प्रपत्र ‘क’ एवं ‘ख’ में ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा के क्रम में 4578 आवेदन समय सीमा से अधिक होने के बाद भी लंबित पाया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन का निष्पादन समय सीमा में करने एवं समय सीमा पार होने के बाद आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के साथ करने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम के साथ-साथ, उपविकास आयुक्त श्री समीर सौरभ, ए.डी.एम. आपूर्ति अमलेन्दु कुमार सिंह और जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम राजीव कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Response to "जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठक......जिलाधिकारी ने दिए कई आवश्यक निर्देश"
एक टिप्पणी भेजें