
राज्य के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को वित मंत्री ने दिया तोहफा, लोक स्वास्थ्य प्रबंधन कैडर गठन की घोषणा
पटना।04फरवरी। बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संविदा पर प्रबंधकीय कार्यों के लिए कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बिहार विधान सभा में बजट भाषण के दौरान की पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर गठन की स्वीकृति प्रदान की गई इस अवसर पर*बिहार स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ* के अध्यक्ष श्री अफ़रोज़ अनवर राज्य सचिव श्री ललन कुमार सिंह ,प्रदेश प्रवक्ता श्री कौशलेंद्र शर्मा, महासचिव श्री विकास शंकर, संयोजक श्री सुभाष सिंह उपसचिव सुजीत कुमार झा ,कोषाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा के
द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,माननीय उपमुख्यमंत्री सह वित मंत्री श्री सम्राट चौधरी, माननीय मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिंहा , प्रत्यय अमृत ,विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, श्री सुहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति धन्यवाद दिया गया है एवं अनुरोध किया गया है कि वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रबंधकीय कार्यों से जुड़े हुए सभी कर्मियों पदाधिकारी को लोक स्वास्थ्य प्रबंधन कैडर मे समायोजित किया जाए
---------------
0 Response to "राज्य के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को वित मंत्री ने दिया तोहफा, लोक स्वास्थ्य प्रबंधन कैडर गठन की घोषणा "
एक टिप्पणी भेजें