हजारों प्रतिभावान छात्र छात्राएं होंगे सम्मानित, 26 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह।
गुरुवार, निजी विद्यालयों का संगठन बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पटना स्थित होटल राज दरबार में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह ने किया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह उपाध्यक्ष डॉ. एस. एम. सोहेल सचिव श्री प्रेम रंजन, कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह ने संयुक्त बयान में कहा कि 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य 22 वर्षों से किया जा रहा है। इस वर्ष यह 23वां टॉपर स्टूडेंट ऑनर् सेरेमनी होगा जिसका आयोजन 26 जुलाई को पटना स्थित रविंद्र भवन में किया जा रहा है। सम्मान मिलने से छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन होता है। संगठन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आयोजन में छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार विधान परिषद के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह उद्घाटनकर्ता के रूप में जबकि, मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के मंत्री श्री संजय सरावगी, एमएलसी एवं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं गणित के विद्वान डॉ. के. सी. सिन्हा, ज्योतिपुंज फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह उपस्थित रहेंगे। सचिव प्रेम रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि 10वीं एवं 12वीं वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा परिणाम में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए 25 जुलाई (शुक्रवार) 2025 तक बिहार भर से छात्र-छात्राएं फोन कॉल के माध्यम से अपना निबंधन करवा सकते हैं। निबंधन के लिए संपर्क सूत्र +91-7992253626 पर फोन कॉल एवं वॉट्सएप के माध्यम से निबंधन करवाया जा सकता है। संवाददाता सम्मेलन में संगठन के सचिव मनन कुमार सिन्हा, डॉ. उमेश प्रसाद सिंह, रघुवंश कुमार, असदर इमाम, मौसमी मोहपात्रा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Response to "हजारों प्रतिभावान छात्र छात्राएं होंगे सम्मानित, 26 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह।"
एक टिप्पणी भेजें