शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

 शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, मशाल 2024 के अन्तर्गत शुक्रवार को पटना जिला के फतुहा, दनियांवा,खुशरुपुर, मसौढ़ी एवं धनरुआ प्रखंड के मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 350 शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशको एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण  दिया गया। 
 स्थानीय राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेन्द्र नगर, पटना के सेमिनार हाल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला मास्टर ट्रेनरो ने मशाल कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं क्रियान्वयन पर विस्तार से बताया। साथ ही खेल प्रतिभा खोज अभियान के बैटरी टेस्ट के विभिन्न प्रक्रियाओं और मशाल 2024 के तहत विद्यालय, संकूल, प्रखण्ड, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले एथलेटिक्स, साईक्लिंग, कबड्डी, फुटबाॅल और वाॅलीबाॅल खेल से संबंधित तकनीक जानकारियाँ दी गई। 
प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना एवं श्रीमती कुमकुम पाठक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी प्रशिक्षणार्थियों की हौसला अफ़ज़ाई की ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक श्री शशि रंजन ने बताया कि छह दिवसीय प्रशिक्षण के अन्तर्गत शनिवार को पटना के पटना सदर शहरी, पटना सदर ग्रामीण, दानापुर एवं मनेर प्रखंड के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशको एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

0 Response to "शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article