जिला पदाधिकारी, पटना ने बताया कि खेल भवन-सह-व्यायामशाला, पटना के सुचारू संचालन एवं विभिन्न उपकरणों के अधिष्ठापन हेतु खेल विभाग से अनुरोध की जायेगी।

जिला पदाधिकारी, पटना ने बताया कि खेल भवन-सह-व्यायामशाला, पटना के सुचारू संचालन एवं विभिन्न उपकरणों के अधिष्ठापन हेतु खेल विभाग से अनुरोध की जायेगी।

पटना, 27.12.2024। मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत पटना में निर्मित खेल भवन-सह-व्यायामशाला के संचालन समिति की बैठक डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह भा.प्र.से., जिला पदाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में शुक्रवार (27.12.2024) को समाहरणालय सभाकक्ष, पटना में बैठक हुई। 
जिला पदाधिकारी, पटना ने बताया कि खेल भवन-सह-व्यायामशाला में मान्यता प्राप्त इण्डोर खेलों यथा-ताईक्वाण्डो, कुश्ती, वुशू, तलवारबाजी, कबड्डी, टेबुल टेनिस, योग, एरोबिक्स, भारोत्तोलन के साथ-साथ मल्टीजिम की प्रशिक्षण की सुविधा सम्पूर्ण वर्ष उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके लिए चिन्हित खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन खेल विभाग, बिहार की मार्गदर्शिका के अनुसार जिला खेल पदाधिकारी, पटना द्वारा की जायेगी। विभिन्न खेलों के प्रशिक्षुओं को दक्ष प्रशिक्षकों की देख-रेख में प्रशिक्षण दी जायेगी, जिसके लिए प्रशिक्षुओं से निर्धारित मासिक शुल्क भी ली जायेगी। 
जिला पदाधिकारी, पटना ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना को निदेश दिया गया है कि वे खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेन्द्र नगर, पटना के आस-पास के विद्यालयों/शिक्षण संस्थानों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। 
खेल भवन-सह-व्यायामशाला परिसर में खिलाड़ियों के शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम, बाँकीपुर अंचल, पटना को वाटर आर0ओ0 लगाने का निदेश दिया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन, पटना को निदेश दिया गया कि वे चिकित्सकीय दल खेल भवन-व्यायामशाला में भेजकर सभी प्रशिक्षुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे। 
बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियन्ता, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना को निदेश गया कि खेल भवन-सह-व्यायामशाला का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार सभी मरम्मती का कार्य एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करेंगे। 
जिला पदाधिकारी, पटना ने बताया कि खेल भवन-सह-व्यायामशाला, पटना के सुचारू संचालन एवं विभिन्न उपकरणों के अधिष्ठापन हेतु खेल विभाग से अनुरोध की जायेगी। 
बैठक में खेल भवन-सह-व्यायामशाला, पटना के संचालन समिति के सदस्य वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पटना, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना तथा बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के संबंधित कार्यपालक अभियन्ता, पटना उपस्थित थे।

0 Response to "जिला पदाधिकारी, पटना ने बताया कि खेल भवन-सह-व्यायामशाला, पटना के सुचारू संचालन एवं विभिन्न उपकरणों के अधिष्ठापन हेतु खेल विभाग से अनुरोध की जायेगी। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article