वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।

वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. एसएम सोहेल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव प्रेम रंजन और असदर इमाम ने किया।  इस प्रदर्शनी में लगभग 75 मॉडल प्रस्तुत किये गये, जिनमें से 40 मॉडल कार्यरत थे।  अतिथियों ने बच्चों के मॉडल देखे और सराहना की बच्चों के कुछ मॉडल ऐतिहासिक थे उनके नाम इस प्रकार हैं।  भूकंप का पता लगाने वाला मॉडल, फेफड़े और हृदय की कार्यप्रणाली, स्मार्ट कृषि खेती, जेसीबी और हाइड्रोलिक आर्म का कार्यप्रणाली मॉडल, सौर मंडल, ऋतु मॉडल, सूर्य चंद्र ग्रहण मॉडल, ज्वालामुखी विस्फोट, चंद्रयान तीन, प्रदूषण के प्रकार, पवनचक्की की कार्यप्रणाली, स्मार्ट सिटी , लेजर सुरक्षा प्रणाली, बारिश का पता लगाने वाला अलार्म, इलेक्ट्रिक कार और अन्य प्रभावशाली परियोजनाएं।  बच्चों ने अपनी पूरी मेहनत से ये प्रोजेक्ट बनाकर दिखाए।  इन बच्चों के नाम हैं सुहानी, शिवली, अदिति, सुशांत, सागर, आदित्य, रोहन, शिवम, रितिक, अंकित, आरव, सुजीत, प्रेरणा, आयुषी, आरुषि, कृति, सिमरन, रोहिणी, तृषा, ईशा, मनीषा, सुष्मिता।  निशा, अंशिका, नेहा, हर्ष, समीर, राहुल व अन्य 150 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  सब लोग

बच्चों की मेहनत की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  

0 Response to "वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article