
विकास और रोजगार की नई पहचान बना बिहार, विपक्ष का दुष्प्रचार बेनकाब - डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव
जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि बिहार ने एक बार फिर साबित किया है कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सेंटर फाॅर माॅनिटरिंग आॅफ इंडियन इकाॅनमी की ताज़ा रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि बिहार में बेरोजगारी की स्थिति हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों से कहीं बेहतर है।
आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2023 में देश की कुल बेरोजगारी दर 7.8 प्रतिशत रही। हरियाणा में सबसे अधिक 26.8 प्रतिशत बेरोजगारी दर्ज की गई, राजस्थान 26.4 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि जम्मू-कश्मीर में यह दर 23.1 प्रतिशत और सिक्किम में 20.7 प्रतिशत रही। इन राज्यों की तुलना में बिहार की बेरोजगारी दर 17.6 प्रतिशत रही, जो यह दर्शाती है कि राज्य में रोजगार की स्थिति अन्य पिछड़े और औद्योगिक रूप से समृद्ध माने जाने वाले राज्यों से भी बेहतर है।
उन्होंने कहा कि ध्यान देने वाली बात ये है कि बिहार ने रोजगार सृजन के मामले में राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। विपक्षी दल लगातार बिहार की छवि धूमिल करने की कोशिश करते रहे हैं, लेकिन यह रिपोर्ट इस बात का सबूत है कि सच्चाई कुछ और ही है। आने वाले 2025 से 2030 के बीच मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सरकार द्वारा 1 करोड़ नौकरी और रोजगार की घोषणा की गई है साथ ही राज्य में नए-नए उद्योग धंधे लग रहे हैं। इससे आने वाले समय में बिहार में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय स्तर से भी कम हो जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की कौशल विकास योजनाएं, उद्योग प्रोत्साहन नीति, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और ग्रामीण रोजगार सृजन जैसे प्रयासों ने युवाओं को नए अवसर उपलब्ध कराए हैं। यही कारण है कि जहाँ पूरे देश में बेरोजगारी दर बढ़कर तीन महीने के उच्चतम स्तर 7.8 प्रतिशत तक पहुँच गई, वहीं बिहार ने अपनी नीतियों से युवाओं को मजबूती दी है।
उन्होंने कहा कि कि विपक्ष सिर्फ झूठ और भ्रम फैलाकर युवाओं का मनोबल तोड़ना चाहता है। लेकिन तथ्यों और आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि बिहार में बेरोजगारी की स्थिति कई बड़े और विकसित राज्यों से बेहतर है। यह उपलब्धि बिहार की मेहनतकश जनता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की दूरदर्शिता का प्रमाण है।
आने वाले समय में निवेश और औद्योगिकीकरण के जरिए बिहार देश के सबसे मजबूत रोजगार आधारित राज्यों में शामिल होगा।
0 Response to "विकास और रोजगार की नई पहचान बना बिहार, विपक्ष का दुष्प्रचार बेनकाब - डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव"
एक टिप्पणी भेजें