बाल दिवस के अवसर पर चित्रकला एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन।
सीआरपीएफ कैंप के पास स्थित वेस्ट पॉइंट पब्लिक स्कूल में आज बाल दिवस के अवसर पर छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की वेशभूषा धारण की। बच्चों ने जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, तितली, परी, रानी, सेना अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, श्री कृष्ण आदि के रूप में स्वयं को प्रस्तुत किया। बड़े बच्चों के लिए भी चित्रकला एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने आकर्षक चित्र एवं पेंटिंग बनाईं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को उपहार भी दिए गए। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों में एक विशेष प्रकार का उत्साह देखा गया। अपने संक्षिप्त भाषणों में बच्चों ने जवाहरलाल नेहरू की उपलब्धियों, उनके महत्व और देश के प्रति उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया और सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे इस प्रकार हैं: आध्या, राशनिक, अनन्या, सलोनी, ब्यूटी, इवी, नंदिनी, अनमोल, दिव्यांश, रागिनी, समीक्षा, इशानी, दक्षिता, यश, रोहन आदि। ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे हैं: सूरज, प्रशांत, नंदिनी, मासूम, रूपा, प्रिया, साक्षी, भास्कर, प्रतिष्ठा, अंकित, सुशांत, सुहानी, खुशी, शिबू, त्रिशा आदि। स्कूल के निदेशक डॉ. एस.एम. सोहेल ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी और सभी शिक्षकों के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Response to " बाल दिवस के अवसर पर चित्रकला एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन।"
एक टिप्पणी भेजें