गुडविल पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी ( एनजीओ ) द्वारा बाल दिवस के शुभ अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
दिनांक: 14 नवंबर 2025
स्थान: गोरखपुर
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस के शुभ अवसर पर गुडविल पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी गोरखपुर द्वारा एक भव्य निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए निशुल्क रखी गई थी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों तथा कोचिंग संस्था के अनेक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत की सामाजिक समस्याओं को उजागर करना तथा सामाजिक जागरूकता फैलाना है । यह प्रतियोगिता ७ से १७ आयु के विद्यार्थियों के लिए हिंदी व अंग्रेजी में रखी गई थी।
प्रतियोगिता में उच्च श्रेणी तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ₹5000 नगद , स्कूल बैग ,ट्रॉफी, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
गुडविल संस्था समय-समय पर इस प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहती है। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में अभिव्यक्ति की क्षमता, रचनात्मकता और समाज के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संस्था के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
उच्च स्थान प्राप्त करने वाली
प्रमुख संस्था में, एम. ए . एकेडमी , सनराइज कोचिंग सेंटर , एलिगेंट कोचिंग क्लासेस एचपी चिल्ड्रन एकेडमी,
एड गर्ल्स इंटर कॉलेज, कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा व छात्राओं रही । जिन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
एम. ए अकादमी के संस्थापक डॉक्टर आकिब अंसारी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा“बच्चे राष्ट्र की नींव हैं। उनका सही मार्गदर्शन ही भारत को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगा।
गुडविल पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी संस्था के संस्थापक श्री रजी अहमद सिद्दीकी ने बताया कि गुडविल संस्था शिक्षा, खेल और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। संस्था समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और सामाजिक अभियानों के माध्यम से बच्चों और युवाओं को प्रेरित करती रहती है और आगे भी करती रहेगी बस हमें आप सभी का समर्थन चाहिए।
कार्यक्रम में गुडविल एनजीओ के सदस्य व अन्य अतिथि गण भी उपस्थित रहे।
0 Response to "गुडविल पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी ( एनजीओ ) द्वारा बाल दिवस के शुभ अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. "
एक टिप्पणी भेजें