छठ पूजा के पावन पर्व पर डाक विभाग की भावनात्मक पहल
लोक आस्था और मातृ शक्ति के प्रतीक छठ महापर्व के अवसर पर डाक विभाग ने एक ऐसी पहल की है, जो न केवल अनूठी है बल्कि दिल को छू लेने वाली भी है। इस बार डाक विभाग द्वारा छठ पूजा थीम पर आधारित “माई स्टांप” जारी किए जा रहे हैं — जिसमें व्रती अपनी तस्वीर के साथ छठ घाट, अर्घ्य और सूरज भगवान की पृष्ठभूमि पर एक विशेष डाक टिकट “माई स्टांप” बनवा सकते हैं।
मात्र ₹300 में तैयार होने वाला यह “माई स्टांप” सिर्फ एक टिकट नहीं, बल्कि परिवारजनों के तरफ से अपनी छठव्रती माताओं, बहनों एवं भाभियों के प्रति भावनाओं का अमूल्य उपहार है। यह एक बेटे द्वारा अपनी मां को अर्पित की गई श्रद्धा हो सकती है, जो सालों से अपने बेटे के लिए छठ व्रत रखती आई हैं; या एक पति द्वारा अपनी पत्नी के प्रति सम्मान और स्नेह का प्रतीक चिन्ह हो सकता है, जो निष्ठा और आस्था से अपने परिवारजनों के उत्तम स्वास्थ एवं सफलता के लिए यह कठिन व्रत, निभा रही हैं।
मुख्य डाकपाल पटना जीपीओ श्री रंजय कुमार सिंह ने बताया की छठ पूजा सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि भक्ति, त्याग और पारिवारिक उल्लास का संगम उत्सव है। इस अवसर पर डाक विभाग की यह पहल हर व्रती को एक ऐसा व्यक्तिगत और स्मरणीय अनुभव देगी, जो जीवनभर याद रहेगा । यह एक ऐसा अनूठा और भावनात्मक उपहार है जो हार्दिक भावनाओं के तूफान के साथ अपनों को सुपुर्द किया जाता है जो यादों के झरोखे में बस जाता है। भावनाओं के ज्वार के साथ दी जानेवाली “माई स्टांप” का यह उपहार न केवल अमूल्य है बल्कि यह आस्था का सम्मान और रिश्तों का स्नेहिल प्रतीक है।
श्री सिंह ने यह भी बताया की इच्छुक व्यक्ति पटना जीपीओ में आकर आवेदन दे कर छठ पूजा थीम पर आधारित अपना “माई स्टांप” मात्र ₹300 में बनवा सकते हैं एवं इस सम्बन्ध में कोई भी सूचना फोन नंबर 0612-2236937 या e-mail id philatelypatnagpo@gmail.com पर प्राप्त कर सकते हैं । “माई स्टांप” योजना एक विशेष पहल है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति डाक विभाग द्वारा एतद संबंधी निर्धारित शर्तों के अधीन अपने प्रियजनों की तस्वीर या खास विषय को डाक टिकट पर सहेज सकता है। यह न केवल एक संग्रहणीय वस्तु है, बल्कि भावना और जुड़ाव का प्रतीक भी है। मात्र ₹300 में उपलब्ध माई स्टांप किसी खास अवसर, जैसे जन्मदिन, विवाह, या त्योहार को यादगार बना देता है। साथ ही, टीम पटना जीपीओ की ओर से यह भी कोशिश है कि किसी एक छठ घाट पर एक स्टाल दिनांक 27.10.2025 को लगाया जाय जहां, यह अमूल्य तोहफा आसानी से आमजनों को उपलब्ध हो |
0 Response to "छठ पूजा के पावन पर्व पर डाक विभाग की भावनात्मक पहल"
एक टिप्पणी भेजें