
बदलो सरकार - बदलो बिहार’ यात्रा कल पहुंचेगी पटना, माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे नेतृत्व
पटना, 25 जून 2025
भाकपा-माले द्वारा 18 जून 2025 को इंद्रपुरी जलाशय निर्माण स्थल से शुरू की गई ‘बदलो सरकार - बदलो बिहार’ यात्रा कल 26 जून को पटना पहुंचेगी। यह यात्रा औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल और पटना ग्रामीण के सैकड़ों गांवों और कस्बों से होते हुए जनसमर्थन जुटाते हुए राजधानी में प्रवेश करेगी।
यात्रा के दौरान जगह-जगह आम लोगों की व्यापक भागीदारी देखी गई है। किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं ने बड़ी संख्या में यात्रा का स्वागत किया और राज्य सरकार की विफलताओं पर खुलकर आवाज़ उठाई। यात्रा के माध्यम से भाकपा-माले राज्य की जनता के बीच यह स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि अब बदलाव ज़रूरी है — एक ऐसी सरकार की ज़रूरत है जो जनहित में काम करे, जनता की आवाज़ सुने और उसे दबाए नहीं।
पटना में स्वागत व जनसभाएं:
26 जून को यात्रा के पटना पहुंचने पर विभिन्न इलाकों में भव्य स्वागत और जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। चितकोहरा, बेऊर, चांगड़, कंकड़बाग, जगनपुरा, आशियाना, दीघा घाट, मैनपुरा - राजापुर और जीपीओ गोलंबर जैसे प्रमुख स्थानों पर स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का अभिनंदन किया जाएगा।
विशेष तौर पर तीन स्थानों — जगनपुरा, दीघा घाट और जीपीओ गोलंबर — पर विशाल जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जहां पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जनसंवाद किया जाएगा। जीपीओ गोलंबर पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम यात्रा का समापन बिंदु होगा।
रोड शो और नेताओं की उपस्थिति:
पटना में यात्रा के समापन अवसर पर एक भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अगुवाई पार्टी महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे। उनके साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता, इंद्रपुरी से यात्रा का नेतृत्व कर रहे तमाम राज्य व जिला स्तर के नेतागण और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे।
0 Response to "बदलो सरकार - बदलो बिहार’ यात्रा कल पहुंचेगी पटना, माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे नेतृत्व"
एक टिप्पणी भेजें