मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में आम आदमी पार्टी से उमा दफ्तुआर, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) से सर्वोदय शर्मा व अशोक मिश्र, इंडियन नेशनल कांग्रेस से ब्रजेश प्रसाद मुनन, जनता दल (यूनाइटेड) से अनिल प्रसाद हेगड़े, राष्ट्रीय लोक जन-शक्ति पार्टी से राजेन्द्र विश्वकर्मा, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) से डॉ. अजय व मनीशंकर मिश्रा, राष्ट्रीय जनता दल से मुकुंद सिंह, चितरंजन गगन व गगन कुमार और कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) से कुमार परवेज शामिल हुए। बैठक में निर्वाचन विभाग के अपर सचिव माधव कुमार सिंह एवं उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अशोक प्रियदर्शी भी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद सिंह गुंजियाल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति की जानी है, लेकिन अभी तक BLA बहुत कम हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि जहां-जहां BLA की नियुक्ति नहीं हुई है, वहां BLA की नियुक्ति जल्द से जल्द कर ली जाए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा BLA की प्रशिक्षण भी दी जा रही है। आयोग के निर्देश के आलोक में पटना में भी BLA का प्रशिक्षण 10 मई से चल रहा है। उक्त प्रशिक्षण में भी BLA की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रथम स्तरीय जांच (FLC) के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बिहार में मतदान प्रतिशत देश में सबसे कम है, इसे बढ़ाने के लिए 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा वोटिंग के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इसके लिए स्वीप के तहत कई प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए ‘होम वोटिंग’ की सुविधा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम ऐप, केवाईसी ऐप और वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 की उपयोगिता और महत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने BLA प्रशिक्षण पर प्रसन्नता जाहिर की और इसे एक सकारात्मक कदम बताया। प्रतिनिधियों ने कहा कि इस प्रयास से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी।
0 Response to "मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक"
एक टिप्पणी भेजें