डीएवी पब्लिक स्कूल पलंगा, पटना ने रचा इतिहास: पहली 10वीं की बैच ने बोर्ड परीक्षा में दिखाया शानदार प्रदर्शन
DAV पब्लिक स्कूल, पलंगा की पहली 10वीं की बैच ने CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। परीक्षा में शामिल कुल 57 छात्रों में से 10 छात्रों ने 90%, तथा 27 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जो स्कूल की समग्र शैक्षणिक उत्कृष्टता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आवनीश ने 96.6% अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है, जबकि शिवांशु कुमार ने 95.8% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। रुद्रांश रॉय और आर्यन पंकज भी टॉपर्स की सूची में शामिल हैं।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अर्पणा सिंह ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, "यह परिणाम केवल अंकों की उपलब्धि नहीं, बल्कि विद्यालय की एकता, समर्पण और गुणवत्ता की जीत है। विद्यालय परिवार इन सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।"
0 Response to "डीएवी पब्लिक स्कूल पलंगा, पटना ने रचा इतिहास: पहली 10वीं की बैच ने बोर्ड परीक्षा में दिखाया शानदार प्रदर्शन"
एक टिप्पणी भेजें