अनीश ओझा ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लहराया सफलता का परचम, गांव में खुशी की लहर

अनीश ओझा ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लहराया सफलता का परचम, गांव में खुशी की लहर

धनबाद: धनबाद जिले के टुण्डी अंचल के ओझाडीह गांव के निवासी अनीश कुमार ओझा ने सीबीएसई 2025 बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 91% अंक प्राप्त किए हैं। अनीश, जो कि स्वर्गीय हाबूलाल ओझा के पौत्र और बिनोद कुमार ओझा के पुत्र हैं, ने अपनी इस शानदार सफलता से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है।

अनीश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केजी से लेकर दसवीं तक इंडियन पब्लिक स्कूल, खरनी मोड़, राजगंज (धनबाद) से प्राप्त की। उनकी इस सफलता के पीछे विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार सिंह का कुशल मार्गदर्शन और अग्रजगण श्री मुकेश कुमार मिश्र, श्री उमेश कुमार मिश्र, श्री समीर कुमार ओझा, श्री गौरव कुमार ओझा, श्री विश्वजीत कुमार ओझा, श्री मयंक कुमार ओझा (लुडुआ ) एवं श्री राघव ओझा (रघु द बॉस) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही, उनकी बहनों — शिवानी, राधा, शिपू, पायल, प्रीति और वैष्णवी — का भी अध्ययन में भरपूर सहयोग और प्रोत्साहन रहा।
इसके अतिरिक्त, अनीश के अध्ययन में उनके बड़े पापाओं का भी बहुत ही समर्थन रहा, जिन्होंने समय-समय पर मार्गदर्शन, संसाधन और उत्साह प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर एक ऐसा माहौल तैयार किया जिसमें अनीश एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई कर सके और उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर सके।

अनीश की इस उपलब्धि से उनके शिक्षक, अभिभावक, गांव के लोग, कुटुम्ब और मित्रगण बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है। यह सफलता अनीश की कड़ी मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन का परिणाम है। ओझाडीह गांव में इस खबर से खुशी की लहर दौड़ गई है, और हर कोई अनीश की इस शानदार उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है।

अनीश कुमार ओझा की यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है और यह दिखाती है कि सही दिशा और कठिन परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। अनीश ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों के योगदान से ही मुझे सफलता मिली है |

0 Response to "अनीश ओझा ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लहराया सफलता का परचम, गांव में खुशी की लहर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article