मई दिवस 2025” पर श्रमिकों के सम्मान, कल्याण और सशक्तिकरण को समर्पित हुआ दो दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजन
*मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बोर्ड की 16 योजनाओं की जानकारी देने वाले आईईसी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
पटना, 1 मई 2025: श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अधीनस्थ बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय “मई दिवस 2025” समारोह का समापन आज पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान में हुआ। इस अवसर पर विभाग के मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह ने बोर्ड की 16 जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी देने वाले आईईसी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल प्रदेश भर में श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी पहुंचाने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है।
अपने संबोधन में मंत्री महोदय ने श्रमिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और दो दिवसीय पैनल चर्चाओं में आए विचारों को भविष्य की नीतियों में सम्मिलित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा, कल्याण और प्रशिक्षण को प्राथमिकता दे रही है ताकि वे भविष्य की अर्थव्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत बीओसीडब्ल्यू बोर्ड के सचिव श्री सुनील कुमार यादव के स्वागत भाषण से हुई। इस दौरान श्रीमती मिचिको मियामोतो, निदेशक, डीडब्ल्यूटी (दक्षिण एशिया), सीओ-आईएलओ, और श्री दीपक आनन्द, सचिव-सह-अध्यक्ष बीओसीडब्ल्यू बोर्ड ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने श्रमिकों के अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए सरकार और समाज से समन्वयपूर्ण प्रयास की अपील की।
समारोह में योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को सहायता राशि एवं पुरस्कारों का वितरण मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन श्रम आयुक्त श्री राजेश भारती द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।
इससे पहले 1 मई को आयोजित पैनल चर्चा में “आगे बढ़ा रही भारत की नई पीढ़ी की अर्थव्यवस्था कार्यबल - गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिक” विषय पर सार्थक विमर्श हुआ। इस चर्चा में श्री दीपक कुमार सिंह (अपर मुख्य सचिव, राजस्व विभाग), डॉ. धन्या एमबी (वरिष्ठ फेलो, वी.वी.गिरी एनएलआई), श्री करुण गोपीनाथ (आईएलओ) ने भाग लिया और गिग अर्थव्यवस्था की संभावनाओं व उसमें काम करने वाले श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा पर जोर दिया।
समापन सत्र के दौरान अंतिम पैनल डिस्कशन में “बिहार में श्रम बल के लचीले भविष्य का निर्माण” विषय पर हुई चर्चा में पूर्व मंत्री भारत सरकार, श्री संजय पासवान, सुश्री हीजिन आह्न (मुख्य तकनीकी सलाहकार, आईएलओ), श्री अलख नारायण शर्मा (मानव विकास संस्थान), श्री अमरकांत सिंह (सेवानिवृत्त संयुक्त श्रम आयुक्त), और प्रो. नील रतन (ए.एन. सिन्हा संस्थान) ने भाग लिया। वक्ताओं ने तकनीकी नवाचार, प्रशिक्षण, नीति निर्माण और सामाजिक सुरक्षा की भूमिका को रेखांकित किया।
कार्यक्रम के दौरान कारखाना निरीक्षणालय, बिहार द्वारा राज्य के 7 प्रतिष्ठानों से जुड़े 80 कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही, बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अनुदान राशि भी प्रदान की गई।
0 Response to "मई दिवस 2025” पर श्रमिकों के सम्मान, कल्याण और सशक्तिकरण को समर्पित हुआ दो दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें