माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य कल 3 मई को करेंगे भोजपुर का दौरा

माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य कल 3 मई को करेंगे भोजपुर का दौरा


*लहरपा कांड के पीड़ित परिजनो सें करेंगे मुलाकात, अगिआंव में प्रतिरोध सभा*

*4 मई को इंडिया गठंबंधन के संवाद कार्यक्रम मे होंगे शामिल*

पटना 2 मई 2025
भोजपुर जिले के अगिआंव प्रखंड के लहरपा गांव में हाल ही में एक अत्यंत दुखद और निंदनीय घटना घटी, जिसमें भाजपा समर्थित सवर्ण सामंती ताकतों द्वारा यादव समुदाय के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हमले में कई लोग घायल भी हुए थे. यह नृशंस जनसंहार न केवल जातीय हिंसा का प्रतीक है, बल्कि यह बिहार में फिर से उभरते सामंती वर्चस्व और सामाजिक न्याय पर सीधा हमला है.
भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य कल (3 मई) लहरपा गांव का दौरा करेंगे. पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद अगिआंव में एक विशाल प्रतिरोध सभा का भी आयोजन किया गया है. उनके साथ माले राज्य सचिव का. कुणाल, आरा सांसद सुदामा प्रसाद और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. प्रतिरोध सभा में महागठबंधन के घटक दल के नेता-कार्यकर्ता भी भाग लेंगे.
वहीं, 4 मई को पटना में इंडिया गठबंधन के संवाद कार्यक्रम में भी माले महासचिव भाग लेंगे.

0 Response to "माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य कल 3 मई को करेंगे भोजपुर का दौरा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article