नेत्रहीनों की लिपि के आविष्कारक श्री लुई ब्रेल की जयंती के अवसर पर *बिहार विधान परिषद* सभागार पटना में आयोजित 216,वीं *जयंती समारोह एवं समावेशी शिक्षा कार्यशाला* संपन्न
ब्रेली इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग के अध्यक्ष एवं बिहार शिक्षा सेवा में कार्यरत विजय कुमार भास्कर ने बिहार विधान परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सर लुईस साहब की जयंती समारोह बिहार विधान परिषद सभागार कक्ष पुरानी सचिवालय में धूमधाम से मनाई गई साथ ही साथ समावेशी शिक्षा पर विस्तार से चर्चा भी की गई , उन्होंने यह भी कहा कि समस्त दिव्यांग जनों को पठन-पाठन में वेहद कठिनाइयां होती है और अन्य राज्यों की तरह बिहार में सरकार को दिव्यांगों की सर्वांगीण विकास के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए , ताकि प्रत्येक विभाग की सरकारी सेवाओं में उनके इच्छा के अनुसार नियुक्ति एवं स्थानांतरण हो सके , नेत्रहीन छात्रावास मिंटो कैंपस पटना कॉलेज में छात्रों के लिए निःशुल्क भोजन का व्यवस्था हो एवं एससी एसटी और महिलाओं की तरह निःशुल्क शिक्षा का व्यवस्था पटना विश्वविद्यालय एवं अन्य विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्र के लिए हो !
*ब्रेली इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड ट्रेनिंग की सचिव कुमारी जूली सिंन्हा* (*जूही* ) संस्थान की मांगों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि नेत्रहीनों की लिपि के आविष्कारक श्री लूई ब्रेल की प्रतिमा सरकार पटना के गांधी मैदान में स्थापित करें अथवा किसी एनजीओ को जो प्रतिमा स्थापित करने में अभिरुचि रखें उसे पटना में किसी मुख्य चौराहे पर स्थान आवंटित की जाए , भारत सरकार तथा कुछ अन्य राज्य सरकारों के तर्ज पर दिव्यांगों के लिए बिहार सरकार विभाग और मंत्रालय स्थापित करें , सभी नेत्रहीन एवं मूख बधीर राजकीय विद्यालय में प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र की जाए , दिव्यांगजनों को दी जाने वाली पेंशन की राशि ₹400 मासिक से बढ़ाकर अन्य राज्यों की भांति कम से कम ₹3000 की जाए , कॉलेज में अध्यनरत दिव्यांग छात्रों को पिछले 10 वर्षों से बंद छात्रवृत्ति शीघ्र चालू किया जाए , बिहार में राज्य नि:शकक्ता आयुक्त के पद पर दिव्यांग को ही शीघ्र नियुक्ति की जाए , बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित समावेशी शिक्षा के तहत न्यायालय के आदेश के आलोक में रिक्त पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति अभिलंब की जाए , दिव्यांग अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार स्टेट डिसेबिलिटी बोर्ड का गठन राज्य में शीघ्र किया जाए , बिहार सरकार नेत्रहीन बालिकाओं के लिए विशेष विद्यालय की स्थापना सरकारी स्तर पर पटना में शीघ्र करें अथवा एक एनजीओ द्वारा संचालित अंतर ज्योति बालिका विद्यालय कुम्हरार पटना का अधिग्रहण शीघ्र करें , शिक्षा विभाग बिहार सरकारी सेवा से सेवानिवृत नेत्रहीन प्राध्यापक शिक्षकों को 19 वर्षों की सेवा पूरा करने वालों को द्वितीय एसीपी तथा 29 वर्ष की सेवा पूरी करने वाली को तृतीय एसीपी दिया जाए ।
पूर्व अध्यक्ष बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रामलाल खेतान एवं पटना प्लैटिनम राउंड टेबुल _247 के सौजन्य से 200 कंबल वितरण की गई साथ ही संस्थान के द्वारा प्रशस्ति पत्र उपस्थित सभी लोगों को प्रदान की गई !
इस समारोह के उद्घाटनकर्ता माननीय मंत्री सरवन कुमार ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार ने कहा कि हम अपने स्तर से नालंदा के बिहार शरीफ में नेत्रहीन बालिकाओं के लिए शीघ्र ही विद्यालय की स्थापना करेंगे !
पूर्व मंत्री श्याम रजक , विधान परिषद डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी , हड्डी और पोलियो रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार , पूर्व प्रोभिसी पटना विश्वविद्यालय एवं ललित नारायण विश्वविद्यालय डॉ डॉली सिन्हा , संस्थान के महासचिव कुमार संतोष , गुडबिल फाउंडेशन के रवि कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।
इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रो० सतीश कुमार. अन्य उपस्थित थे ।
0 Response to "नेत्रहीनों की लिपि के आविष्कारक श्री लुई ब्रेल की जयंती के अवसर पर *बिहार विधान परिषद* सभागार पटना में आयोजित 216,वीं *जयंती समारोह एवं समावेशी शिक्षा कार्यशाला* संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें