अमीर खुसरो अवॉर्ड समिति के अध्यक्ष हुए डॉ क़ासिम खुरशीद महापौर श्रीमती सीता साहू संरक्षक बनीं
नव वर्ष की असीम शुभकामनाएं देकर पटना की मेयर विदूषी श्रीमती सीता साहू ने विश्व प्रसिद्ध शायर शिक्षाविद पूर्व भाषाध्यक्ष और प्रभारी निदेशक शिक्षा विभाग बिहार सरकार डा क़ासिम खुर्शीद को अमीर खुसरो अवॉर्ड समिति का चेयर मैन बनाए जाने पर मुबारक बाद पेश करते हुए स्वयं को इस समिति का संरक्षक बनाए जाने पर शुक्रिया अदा करने के साथ वाइस चेयरमैन प्रसिद्ध समाज सेवी पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब कृष्ण कुमार यादव बेहद सक्रिय और मेधावी श्री मोइन अख़्तर की सचिव तथा एडवाइजरी बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर श्रीमती सुनीता गुप्ता डा श्रीमती कहकशां शम्सी जनाब शाहिद अख्तर श्री मुकेश सिंहा जनाब मो तय्यब जनाब मती ऊर्रहमान को भी बधाई पेश की और सदैव इस की सरपरस्ती के साथ भव्यता के साथ रचनात्मक सहयोग का आश्वासन भी दिया।
डा क़ासिम खुर्शीद ने चेयरमैन बनने के बाद बताया के मैं इस ज़िम्मेदारी के लिए उजाला फाउंडेश और चयन कर्ताओं के शुक्रिया के साथ पटना की बहुत ही हर दिलाजीज मेयर श्रीमती सीता साहू जी के प्रति विशेष आभार व्यक्त करता हूं कि वो इस समिति की संरक्षिका है। बहुत ही सक्रिय शख्सियत जनाब मोईन अख़्तर को सचिव बनने और समिति के बेहतरीन सदस्यों को भी बधाई देता हूं। डा खुर्शीद ने कहा कि अमीर खुसरो हिन्दुस्तान की सूफी परम्परा के ऐसे रचनाकार हैं जो हमेश सामयिक रहेंगे। हमारी कोशिश होगी कि हर वर्ष भव्य समारोह कर सेमिनार मुशायरे कवि सम्मेलन के आयोजन के साथ उनके नाम पर पांच अवॉर्ड यथा साहित्य,शिक्षा,विरासत,संगीत और बाल साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चयनित शख्सियत को दिया जाए। साथ ही सभी के सहयोग से निरंतर साहित्यिक सांस्कृतिक और शोधपरक आयोजनों का सिलसिला भी जारी रखा जाएगा।
सचिव जनाब मोईन अख़्तर ने अत्यंत हर्षित होकर कहा कि गत माह हम ने फाउंडेशन की तरफ़ से एक समारोह कर अमीर खुसरो अवॉर्ड की शुरुआत कर दी थी जो आदरणीय डॉ क़ासिम खुर्शीद को प्रदान किया गया था इस मौके पर एक बहुत सफल मुशायरा और कवि सम्मेलन भी हुआ। इस कामयाबी ने हमारा बहुत उत्साहवर्धन किया और हमें आदरणीया मेयर पटना श्रीमती सीता साहू जी की सरपरस्ती हासिल हो गई और अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार शिक्षा विद डा क़ासिम खुर्शीद ने अमीर खुसरो अवॉर्ड समिति के चेयरमैन पद को सुशोभित कर दिया। जनाब मोईन अख़्तर ने कहा कि हम हमेशा मिशन की तरह काम करते हैं इस लिए तमाम सकारात्मक सोच के लोगों का सहयोग प्राप्त होता रहा । इस समिति द्वारा अन्य कार्यों के साथ पांच विभिन्न क्षेत्र के चित्र व्यक्तित्व को हर वर्ष अमीर खुसरो अवॉर्ड देखकर हम साहित्य संस्कृति की सेवा के साथ अमीर खुसरो की सेवाओं को हमेशा याद करते रहेंगे। सभी की दुआएं और शुभकामनाएं चाहता हूं
0 Response to "अमीर खुसरो अवॉर्ड समिति के अध्यक्ष हुए डॉ क़ासिम खुरशीद महापौर श्रीमती सीता साहू संरक्षक बनीं "
एक टिप्पणी भेजें