ग्रामीण स्तर पर 5000 जल मित्र को बनाया जाएगा दक्ष, आर०पी०एल० ब्रिज कोर्स के तहत होंगे प्रशिक्षित
- 'हर घर, नल का जल' निश्चय अन्तर्गत जल मित्र का आर०पी०एल० ब्रिज कोर्स का प्रशिक्षण प्रारंभ करने हेतु हस्ताक्षरित किया गया त्रिपक्षीय समझौता पत्र
पटना, 30 जुलाई, 2024 : प्रदेश के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़े जाने हेतु “हर घर, नल का जल” निश्चय अन्तर्गत राज्य हर जिले के प्रखंड स्तर पर सभी गांवों/पंचायतों में दिसंबर,2024 तक 5000 जल मित्रों (प्लम्बर) का आर०पी०एल० ब्रिज कोर्स के प्रशिक्षण हेतु अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार कौशल विकास मिशन-सह-विशेष सचिव, श्रम संसाधन विभाग, श्री राजीव रंजन एवं अभियंता प्रमुख-सह-विशेष सचिव लोक सवास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मो. सादुल्लाह जावेद की गरिमामयी उपस्थिति में मिशन निदेशक, श्री सुरेश कुमार सिंह, श्री मनोज कुमार, निदेशक, प्रशिक्षण-सह-शोध केन्द्र 'प्रांजल' बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन एवं श्री संदीप कुमार राय चौधरी, एडवाइजरी मेंबर, वाटर मैनेजमेंट एंड प्लंबिंग स्किल काउंसिल के साथ त्रिपक्षीय समझौता पत्र हस्ताक्षरित किया गया।
इस एम०ओ०यू० का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को ग्रामीण स्तर पर दक्ष बनाना है ताकि वो लोग इसकी बारीकी को समझ पाएं और प्रमाण पत्र प्राप्त कर रोजगार व स्वरोजगार को सुलभता से प्राप्त कर सकें। साथ ही प्रशिक्षण उपरांत देश के अन्य क्षेत्रों में भी आसानी से कुशल कारीगर के रूप में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
योजना के अनुरूप लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत कार्यरत 'प्रशिक्षण-सह-शोध केन्द्र 'प्रांजल' बिहार राज्य के सभी गांव/पंचायत स्तर पर अभ्यर्थियों का चयन कर वाटर मैनेजमेंट एंड प्लंबिंग स्किल काउंसिल को प्रशिक्षण हेतु भेजेगा, जिसके उपरांत अभ्यर्थियों को काउंसिल द्वारा प्रखंड और ग्राम स्तर पर ही प्रशिक्षित किया जायेगा। जिसमें बिहार कौशल विकास मिशन की भूमिका अनुश्रवण और सुचारू प्रबंधन के साथ ससमय प्रशिक्षण कराने हेतु सहयोगी की होगी। यह प्रशिक्षण 10 दिनों का होगा जिसमें कुल 80 घंटों का प्रशिक्षण दिए जाने का प्रावधान है, जिसमें 50 घंटे का प्रायोगिक एवं 30 घंटे का सैद्धांतिक प्रशिक्षण कराकर रूप से दक्ष बनाया जाएगा। तदोपरांत सभी अभ्यर्थियों का मुल्यांकन कर प्रमाणीकरण किया जायेगा एवं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।
विदित हो कि बिहार कौशल विकास मिशन, प्रदेश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण कराकर रोजगार व् स्वरोजगार से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिसमें कुशल युवा कार्यक्रम के तहत, कंप्यूटर का ज्ञान, संवाद कौशल और भाषा ज्ञान, डोमेन स्किल्लिंग कार्यक्रम के तहत 15 विभागों के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण, भर्त्ती-प्रशिक्षण और तैनाती कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण और पूर्वार्जित ज्ञान प्रमाणन कार्यक्रम के तहत भी सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कराये जा रहे हैं। उक्त अवसर पर श्रीमती गुंजन अनेजा,जनरल मैनेजर (ऑपरेशन), वाटर मैनेजमेंट एंड प्लंबिंग स्किल काउंसिल के साथ बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन प्रबंधक परियोजना, श्री संजीव रंजन नीलमणि और लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Response to "ग्रामीण स्तर पर 5000 जल मित्र को बनाया जाएगा दक्ष, आर०पी०एल० ब्रिज कोर्स के तहत होंगे प्रशिक्षित"
एक टिप्पणी भेजें