रेल पुलिस पटना द्वारा बच्ची को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
दिनांक-29.07.2024 को ग्राम-केनमनकाठी, थाना-जसीडीह, जिला-देवघर (झारखण्ड) से चार बच्ची अपने घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। देर शाम तक चारो बच्ची अपने-अपने घर नहीं पहुँचने पर परिजनों द्वारा अपने स्तर से काफी खोज-श्रीन किया गया परंतु बच्ची कही नही मिली। परिजनों को किसी माध्यम से पता चला की 04 बच्ची किसी ट्रेन से पटना की ओर जा रही है। परिजनों द्वारा इसकी सूचना एवं फोटो पहचान हेतु रेल नियंत्रण कक्ष पटना जं० को दिया गया। उक्त सूचना पर रेल पुलिस पटना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त चारो बच्ची को रेलवे स्टेशन पटना जं० से बरामद कर उनके पिता को अपने-अपने बच्ची का पहचान कराते हुए सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों द्वारा रेल पुलिस पटना का आभार व्यक्त किया गया।
0 Response to "रेल पुलिस पटना द्वारा बच्ची को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें