राज्य में ई. अपशिष्ट के निपटान का यह एक पहला कदम है जिसके तहत सर्वश्री एम. एस.टी.सी. लिमिटेड के सहयोग से विभिन्न सरकारी निजी कार्यालयों में जमा ई. अपशिष्ट का निपटान हो पायेगा।

राज्य में ई. अपशिष्ट के निपटान का यह एक पहला कदम है जिसके तहत सर्वश्री एम. एस.टी.सी. लिमिटेड के सहयोग से विभिन्न सरकारी निजी कार्यालयों में जमा ई. अपशिष्ट का निपटान हो पायेगा।

ई. अपशिष्ट (प्रबंधन) नियमावली, 2022 के तहत इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अपशिष्ट / कचरा का पर्यावरणीय दृष्टिकोण से सुदृढ प्रबंधन एवं निपटान हेतु बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन गठित एक केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम सर्वश्री एम०. एस०. टी०.सी०. लिमिटेड, पटना के साथ आज दिनांक 20.06.2024 को एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है।

समझौता ज्ञापन पर राज्य पर्षद की ओर से सदस्य सचिव, श्री एस. चन्द्रशेखर, भा.व.से., तथा सर्वश्री एस.एम.टी.पी. लिमिटेड की ओर से श्री मलय मंडल, उप-महाप्रबंधक द्वारा हस्ताक्षर किया गया।

इसके तहत बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के मुख्यालय, पटना एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में भण्डारित ई. अपशिष्टों को सर्वश्री एस.एस.टी.सी. के माध्यम से निलामी एवं इनका उठाव किये जाने की स्वीकृति राज्य पर्षद द्वारा दी गयी है।

इस प्रक्रिया के दौरान राज्य पर्षद् में जमा सभी ई. अपशिष्टों का निपटान सुनिश्चित किया गया है।

श्री मलय मंडल द्वारा यह सूचित किया गया कि ऐसा ही समझौता वित्त विभाग, बिहार सरकार के साथ भी पूर्व में किया गया है।

राज्य में ई. अपशिष्ट के निपटान का यह एक पहला कदम है जिसके तहत सर्वश्री एम. एस.टी.सी. लिमिटेड के सहयोग से विभिन्न सरकारी निजी कार्यालयों में जमा ई. अपशिष्ट का निपटान हो पायेगा।

0 Response to "राज्य में ई. अपशिष्ट के निपटान का यह एक पहला कदम है जिसके तहत सर्वश्री एम. एस.टी.सी. लिमिटेड के सहयोग से विभिन्न सरकारी निजी कार्यालयों में जमा ई. अपशिष्ट का निपटान हो पायेगा।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article