जैव विविधता प्रबन्ध समितियों का सम्मेलन 25 जून, 2024

जैव विविधता प्रबन्ध समितियों का सम्मेलन 25 जून, 2024

डा० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अध्यक्षता में प्रखण्ड एवं जिला स्तर पर जैव विविधता प्रबन्ध समितियों का सम्मेलन 25 जून, 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में माननीय मंत्री द्वारा ग्राम पंचायतों, प्रखण्ड पंचायत समिति तथा जिला पर्षद में गठित, "जैव विविधता प्रबन्ध समितियों" को सम्बोधित किया जाएगा।

सम्मेलन में सभी वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारी भाग लेंगे। कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक, बिहार तथा वरिष्ठ वन पदाधिकारी एवं बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद के अध्यक्ष, सचिव एवं वरीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे।

• जैव विविधता की भूमिका प्रकृति तथा पर्यावरण संरक्षण को विकास प्रक्रियाओं के साथ संतुलित करने में महत्वपूर्ण है। क्षेत्रीय स्तर पर जैव विविधता संरक्षण के हितों को धरातल पर सुनिश्चित करने में स्थानीय पंचायती राज शासन की सक्रिय सहभागिता अनिवार्य है। इसी प्रयोजन से जैव विविधता अधिनियम 2002 के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के तहत अद्यतन राज्य में 8058 ग्राम पंचायत, 534 प्रखण्ड, 38 जिला तथा 35 नगर निकायों में जैव विविधता प्रबन्ध समितियों का गठन कराया गया है।

• प्रत्येक पंचायत में "जन जैव विविधता पंजी (Peoples Biodiversity Register) का संधारण किया जाता है, जिनमें पेड़-पौधों, जड़ी-बूटी, घास, कृषि उत्पाद, बागवानी, पशु एवं अन्य जलीय उत्पादन तथा प्राकृतिक वन क्षेत्रों का ब्यौरा रहता है।

• इस प्रथम सम्मेलन में माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्रेरणादायक सम्बोधन के माध्यम से जैव विविधता प्रबन्ध समितियों का उन्मुखीकरण किया जाएगा ताकि वे सक्रियता से अपने क्षेत्र में जैव विविधता संरक्षण के क्रिया-कलापों में सहभागी बन सकें।

• सम्मेलन में क्षेत्र में पाए जाने वाले जैव संसाधनों के संरक्षण, संवहनीय उपयोग तथा उनके वाणिज्यिक उपयोग को विनियमित करने संबंधी विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही पंचायत/प्रखण्ड / जिला स्तर पर गठित समितियों को सुदृढ़ करने और उनकी जैव विविधता संरक्षण में सहभागिता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी।

0 Response to "जैव विविधता प्रबन्ध समितियों का सम्मेलन 25 जून, 2024"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article