
स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण लोक सभा चुनाव कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता; सम्पूर्ण तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध: डीएम
लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के सफलतापूर्वक संचालन हेतु प्रशिक्षण सत्र चल रहा ; डीएम द्वारा मतदान दल पदाधिकारियों को निर्वाचन की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया गया
-------------------------------
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु पटना ज़िला में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हो रहा है। छ: केंद्रों पर यह चल रहा है। इसमें मतदान पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशांें से अच्छी तरह अवगत कराया जा रहा है। प्रतिदिन दो पालियों में इसका आयोजन हो रहा है।
जिलाधिकारी ने शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान पदाधिकारियों को निर्वाचन की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। ईवीएम संचालन, मतदान प्रक्रिया तथा चुनाव से संबंधित अन्य सभी विषय पर सभी को दिशा निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने मतदान पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। अतः आपसभी ईवीएम संचालन एवं प्रबंधन, मतदान प्रक्रिया तथा चुनाव के अन्य सभी पहलुओं से भली-भाँति अवगत हो जाएं।
जिलाधिकारी द्वारा सभी पहलुओं की जानकारी दी गई। उन्होंने मतदान पदाधिकारियों को दिए जा रहे ईवीएम के हैण्ड्स-ऑन ट्रेनिंग का भी जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्रतिनियुक्ति की तारीख से निर्वाचन परिणाम के घोषित किए जाने की तारीख तक भारत निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्त समझे जाते हैं और तदनुसार उस अवधि के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन के अधीन कार्यरत रहते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी न केवल निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे बल्कि लोगों के बीच उनकी कार्य निष्पक्षता परिलक्षित भी होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसमें प्रशिक्षण अहम भूमिका निभाता है। यह निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग है। प्रशिक्षण पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का त्रुटिरहित, निष्पक्ष एवं विश्वसनीय ढंग से अनुपालन सुनिश्चित करने के योग्य बनाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न हर एक पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आशा है आप सभी प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त कर अपने-अपने दायित्वों का आयोग के निदेशों के अनुसार निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी अपर जिला दंडाधिकारी, आपदा प्रबंधन श्री डी पी शाही, जिला योजना पदाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे।
0 Response to "स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण लोक सभा चुनाव कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता; सम्पूर्ण तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध: डीएम"
एक टिप्पणी भेजें