जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया निर्देश दिया गया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया निर्देश दिया गया


 जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक

द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निम्नलिखित निदेश दिया गया है:


1. पटना नगर निगम में क्रियाशील 105 ओपेन टीपर, 375 क्लोज टीपर तथा 332 ई-कार्ट डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाले वाहनों कुल लगभग 1,000 वाहनों में चुनाव से संबंधित जिंगल के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार करें, 


2. सफाई निरीक्षक, सफाई पर्यवेक्षक एवं अन्य निगम कर्मियों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु चुनाव से संबंधित *डोर-टू-डोर आईईसी ऐक्टिविटि (सूचना, शिक्षा एवं संचार गतिविधियों)* के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाएं,


3. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत कार्यरत *सीआरपी (कम्युनिटि रिसोर्स पर्सन) तथा स्वयं-सहायता समूहों* आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाएं,


4. पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी मॉल, बाजार, हाट, चैक-चैराहा एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बैनर, फ्लेक्स, नारा, सेल्फी प्वायंट, रंगोली तथा अन्य माध्यमों से मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित करें तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें,


5. पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महत्वपूर्ण चैराहों पर अधिष्ठापित 51 पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाएं,


6. पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महत्वपूर्ण स्थलों पर अधिष्ठापित 15 वैरियेबल मैसेज डिस्प्ले के द्वारा मतदान प्रतिशत में वृद्वि हेतु मतदाताओं को जागरूक करने से संबंधित वीडियो तथा क्रिएटिव के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।


7. पटना में बैंकों के कुल 1,547 एटीएम तथा 953 शाखाएं हैं। इनके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए।अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) सभी बैंकों के जिला समन्वयकों तथा प्रबंधकों के माध्यम से आईईसी सामग्रियों का प्रदर्शन करते हुए वृहत स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं।


8. ज़िला के 65 महाविद्यालयों एवं महिला महाविद्यालयों में कैम्पस एम्बेसडर तथा इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के माध्यम से मतदाताओं को वोट देने के लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलायें।


9. सभी 23 प्रखंडों में जीविका दीदियों के 41,009 सेल्फ-हेल्प ग्रुप में 5,01,502 सदस्य हैं। जीविका के अंतर्गत 2,725 ग्राम संगठन तथा 65 क्लस्टर-लेवल फेडरेशन सक्रिय हैं। जिला परियोजना समन्वयन इकाई, जीविका के अन्तर्गत इन सभी समुदाय-आधारित संगठनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलायें।



==========================

*पटना सर्वाधिक साक्षरता दर वाले जिलों में शामिल है। अतः सभी स्टेकहोल्डर्स से आशा की जाती है कि पटना का मतदान प्रतिशत भी बेहतर हो इसके लिए अपना योगदान दें। मतदाता सूची में जिनका भी नाम शामिल हो वे अपना वोट ज़रूर डालें: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक की ज़िलेवासियों के नाम अपील*


0 Response to " जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया निर्देश दिया गया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article