राजस्थान व तेलंगाना का जूनियर नेशनल चैंपियनिशप ट्रॉफी पर कब्जा

राजस्थान व तेलंगाना का जूनियर नेशनल चैंपियनिशप ट्रॉफी पर कब्जा


41वें जूनियर नेशनल बाल​क—बालिका सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप संपन्न


बिहार में पहली बार आयोजित हुए 41वें जूनियर नेशनल बालक-बालिका सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में रविवार को खेले गए फाइनल मैच में बालक वर्ग में राज्यस्थान ने छत्तीसगढ़ को 5-3 से जबकि तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने केरल को 2-1 हराया. वहीं बालिका वर्ग में तेलंगाना ने केरल को 10—9 से हराकर चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की. तीसरे स्थान के लिए छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 5—4 के अंतर से पराजित किया.  पाटलीपुत्रा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुए चैंपियनशिप के समापन समारोह सभी विजेता व उपविजेता टीमों के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डॉ. सहजानंद प्रसाद, अध्यक्ष, आईएमए, प्रसिद्ध डायबिटिज विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार व पटना विश्वविद्यालय के इतिहास के सीनियर प्रोफेसर डॉ. अमरनाथ सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस मौके पर बीपीएल शांति मिशन के निदेशक व सहरसा साफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बीबी झा, जीएम एडमिन,बिहार क्रिकेट एसोसिएशन नीरज सिंह, डॉ. राकेश प्रसाद, रोटरी इंटरनेशनल, बिहार क्रिकेट लीग के चेयरमैन संजय कुमार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कर्नाटक व राजस्थान श्याम सुंदर सिंह, भारतीय सॉफ्टबॉल के महासचिव एलआर मौर्या, पूर्व सचिव प्रवीण आनोकर, कोषाध्यक्ष श्रीकांत थोरॉट विशिष्ट अतिथि रहे. वहीं सभी अतिथियों का स्वागत बिहार साफ्टबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया. इस मौके पर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान देने वाले एनएस इवेंट को स्पेशल थैंक्स दिया गया. मंच का संचालन श्वेता कुमारी ने जबकि सभी के प्रति आभार व्यक्त बिहार साफ्टबॉल एसोसिएशन की महासिचव प्राची शर्मा ने किया. इस मौके पर एसोसिएशन के मेनटॉर अजय नारायण शर्मा, जगन्नाथ सिंह, संयुक्त सचिव रूपक कुमार, मधु शर्मा, संजय कुमार, पुतुल वर्मा, बिधू रानी आदि मौजूद रही.

0 Response to " राजस्थान व तेलंगाना का जूनियर नेशनल चैंपियनिशप ट्रॉफी पर कब्जा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article