आपदा प्रबंधन विभाग के सभागार में माननीय विभागीय *मंत्री ** *डा० प्रेम कुमार* ,* *आपदा प्रबंधन विभाग* के द्वारा कार्यों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक ।।
सभी संबंधित पदाधिकारियों एवम् कर्मियों कार्य से संबंधित दिए आवश्यक निर्देश।
1. *बाढ़ आश्रय स्थल*
कुल 100
बाढ़ आश्रय स्थल निर्माण हेतु कुल 83.01 करोड़ की
राशि भवन निर्माण विभाग को उपलब्ध कराया गया है।
वर्तमान में 10जिलों में कुल 82 बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण हो चुका है शेष पर कार्य प्रक्रियाधीन है ।
इस विषय पर माननीय मंत्री द्वारा दिनांक 29.02.2024को भवन निर्माण विभाग के प्रतिनिधि को विस्तृत प्रतिवेदन के साथ बैठक में आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया।
2. *District Emergency Response Facility cum training center*
कुल 17जिलों में Training center का निर्माण के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा कुल 117.28करोड़ की राशि भवन निर्माण विभाग को उपलब्ध कराया गया है।
वर्तमान में संबंधित जिले में कार्य भवन निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा है ।
इस विषय पर माननीय मंत्री द्वारा दिनांक 29.02.2024को भवन निर्माण विभाग के प्रतिनिधि को विस्तृत प्रतिवेदन के साथ बैठक में आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया।
3. *एसडीआरएफ वाहनी में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति -*
वर्तमान में कुल 650 विभिन्न मानव बल की प्रतिनियुक्ति की जानी है इस विषय पर माननीय मंत्री महोदय के द्वारा डीजीपी बिहार को स्मारित करने का निर्देश दिया गया।
4. *वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राकृतिक /गैर प्राकृतिक आपदाओं में सभी जिलों को विभिन्न मदो में राशि आवंटित किया गया है ।*
माननीय मंत्री महोदय के द्वारा सभी जिलों से व्यय से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश
साथ ही अनुग्रह राशि के भुगतान की स्थिति एवम् लाभुको का नाम एवम् पता की सूची संबंधित जिला पदाधिकारी से प्राप्त करने के निर्देश।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवम् कर्मियों को सभी लंबित कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
0 Response to "आपदा प्रबंधन विभाग के सभागार में माननीय विभागीय *मंत्री ** *डा० प्रेम कुमार* ,* *आपदा प्रबंधन विभाग* के द्वारा कार्यों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक ।।"
एक टिप्पणी भेजें