नवाचारों ने कैंसर रोग के इलाज में लाई है क्रांतिः डॉ. अभिषेक आनंद

नवाचारों ने कैंसर रोग के इलाज में लाई है क्रांतिः डॉ. अभिषेक आनंद


- सिंगापुर में एस्मो एशिया कांग्रेस लौट के आने के बाद पत्रकारों से साझा किए अपने अनुभव


पटना।

कैंसर के इलाज में तीन ने नए अनुसंधानों ने दुनियाभर में एक क्रांति लाई है। इसमें पहला है 'कीमो थेरेपी', जिसमें कुछ दवाइयों के जरिए सीधे कैंसर के सेल्स को नष्ट किया जाता है। दूसरा है 'टारगेट थेरेपी', जिसमें कैंसर की कोशिकाओं को लक्ष्य बनाकर उसे नष्ट किया जाता है और तीसरा है 'इम्युनो थेरेपी', जिसका आज के समय में लगभग हर कैंसर के इलाज में इस्तेमाल हो रहा है। इन तकनीकी नवाचारों ने कैंसर के इलाज को बहुत ही साध्य और सटीक बना दिया है। सिंगापुर में आयोजित एस्मो एशिया कांग्रेस में शामिल होकर लौटे नारायणा कैंसर सेंटर के निदेशक और कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक आनंद ने पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं। डॉ. अभिषेक ने बताया कि उन्होंने इस सम्मेलन में मुख्य रूप से मुंह और आंत के कैंसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सम्मेलन में मुख्य रूप से इस बात पर चर्चा हुई कि भारत में मुंह और आंत के किस प्रकार के कैंसर आमतौर पर देखे जाते हैं। चर्चा में ये बात सामने आई कि पश्चिमी देशों और विकसित देशों की तुलना में यहां एडवांस कैंसर ज्यादा देखे जाते हैं। 

उन्होंने बताया कि चर्चा में यह बात सामने आई कि मुंह के कैंसर की सबसे प्रमुख वजह ताम्बाकू का सेवन है जो कि भारत जैसे देशों में बिल्कुल सामान्य सी बात है। जागरूकता और कड़े प्रतिबंधों के अभाव में इसपर नियंत्रण भी कम हो रहा है। इन्हीं कारणों की वजह से मुंह या आंत दोनों तरह के कैंसर के मामले में ज्यादातर मरीज गंभीर परिस्थितियों में इलाज के लिए पहुंचते हैं, जहां से उनका इलाज कठीन हो जाता है। 

विकसित देशों में जागरूकता के कारण पहले या दूसरे स्टेज में ही इन मामलों को पकड़ लिया जाता है और उनका इलाज आसान हो जाता है। 

डॉ. अभिषेक ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष जैसी योजनाओं से गरीबों का इलाज सुलभ हो गया है। इसके अलावा कैंसर के इलाज में आनंद फाउंडेशन भी उल्लेखनीय पहल कर रही है। सैकड़ों मरीज इस फाउंडेशन की पहल से लाभान्वित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कैंसर के इलाज में भारत में उल्लेखनीय विकास हुआ है। यहां जिस अनुपात में कैंसर रोगों की पहचान हो रही है उसी अनुपात में उसका इलाज भी संभव हुआ है। तकनीकी अनुसंधान और विकास की बदौलत भारत ने कैंसर रोग के उपचार में काफी सफलता पायी है।  

गौरतलब है कि यूरोपियन सोसाइटी फॉर मेडिकल ओंकोलॉजी (एस्मो) ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण संगठन है। इस संगठन की ओर से आयोजित एस्मो कांग्रेस एक ऐसा प्रतिष्ठित आयोजन है जो ऑन्कोलॉजी समुदाय के लिए महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है।

 यूरोपियन सोसाइटी फॉर मेडिकल ओंकोलॉजी (एस्मो) की ओर से आयोजित इस एशिया चैप्टर कांफ्रेंस में दुनियाभर के कैंसर रोग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। डॉ. अभिषेक आनंद इस सम्मेलन में बिहार और भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह हाल ही में स्पेन के मैड्रिड में हुए “एस्मो कांग्रेस 2023” में भी हिस्सा ले चुके हैं।

0 Response to " नवाचारों ने कैंसर रोग के इलाज में लाई है क्रांतिः डॉ. अभिषेक आनंद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article