माननीय कृषि मंत्री ने छत्तीसगढ़ के जल ग्रहण विकास परियोजना के प्रषिक्षणार्थियों की अंतर्राज्यीय, शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रषिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
प्रशिणार्थी 11,12 एवं 13 दिसम्बर को क्रमशः नालंदा, गया एवं नवादा जिलों का करेंगे शैक्षणिक भ्रमण
(11.12.2023)
माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार श्री कुमार सर्वजीत द्वारा आज कृषि भवन, पटना में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला से जल ग्रहण विकास परियोजना से आगंतुक प्रशिक्षणार्थियों की अंतर्राज्यीय, शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह तीन दिवसीय अंतर्राज्यीय शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण राज्य के नालंदा, गया एवं नवादा जिलों में क्रमषः 11,12 एवं 13 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित किया जाना है। बिहार राज्य में जल छाजन कार्यक्रम अंतर्गत कराए गए उत्कृष्ट कार्याे से ज्ञान अर्जन करने के उद्देष्य से छत्तीसगढ़ जलग्रहण की टीम का राज्य में आगमन हुआ है।
माननीय मंत्री द्वारा सर्वप्रथम आगंतुक प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए बिहार राज्य की उत्कृष्ट कार्य पद्धतियों का भ्रमण कर ज्ञान अर्जित कर इसे अपने राज्य में अवतरण करने हेतु संबोधित किया गया। माननीय द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य के 18 जिलों में जलछाजन की 35 परियोजनाएँ कार्यान्वित की जा रही है, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जल संचयन संरचनाएँ जैसे पक्का चेकडैम, आहर जीर्णोद्धार, कुआँ एवं तालाब निर्माण कराया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावे भूमिहीनों एवं महिलाओं के लिए जीविकोपार्जन की गतिविधियाँ जैसे मषरूम, मछली एवं बकरीपालन, सब्जी की खेती, सिलाई एवं बुनाई, पौधा रोपण इत्यादि का कार्य कराया जा रहा है। इन गतिविधियों से क्षेत्र में जल की उपलब्धता बढ़ी है तथा जलस्तर में वृद्धि हुई है, जिससे किसानों के दिन बदले हैं, महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि पहले जहाँ सामुदायिक तालाबों में अतिक्रमण की वजह से 200 एकड़ के तालाब 100 एकड़ में तब्दील हो गए थे, इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन से तालाबों का जीर्णोद्धार कर उनकी जल क्षमता बढ़ाई गई है।
श्री कुमार ने कहा कि आशा है कि बिहार राज्य अंतर्गत किए गए कार्यों के परिभ्रमण से सभी प्रतिभागियों को ज्ञान अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि उत्कृष्ट कार्यो के तकनीकों से सीख कर आप सभी अपने क्षेत्र में भी इसे अवष्य शामिल करें। अंत में माननीय मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ से आए सभी प्रतिभागियों को क्षेत्र भ्रमण हेतु शुभकामनाएँ देते हुए बिहार राज्य में आगमन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया।
इस मौके पर कृषि निदेशक श्री आलोक रंजन घोष, निदेशक उद्यान श्री अभिषेक कुमार, संयुक्त निदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण श्री रवीन्द्र कुमार वर्मा, उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण श्री शशिशेखर मंडल, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण डॉ0 चंचला प्रिया, सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण डॉ0 नितेश कुमार, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण श्री अमन कुमार रवि एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मीगण मौजूद थे।
0 Response to " माननीय कृषि मंत्री ने छत्तीसगढ़ के जल ग्रहण विकास परियोजना के प्रषिक्षणार्थियों की अंतर्राज्यीय, शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रषिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ"
एक टिप्पणी भेजें