क्यूरोफाइन जैसे हेल्थ स्टार्टअप्स की बिहार में है अधिक जरूरत : मंत्री समीर महासेठ

क्यूरोफाइन जैसे हेल्थ स्टार्टअप्स की बिहार में है अधिक जरूरत : मंत्री समीर महासेठ



अब मरीज ऑपरेशन खर्च का किस्तों में कर सकते हैं भुगतान

पटना (28 अगस्त, 2023) : उद्योग विभाग की तरफ से स्टार्टअप्स को लेकर जो प्रयास किये जा रहे हैं उससे निश्चित ही नए स्टार्टअप्स को पंख मिले हैं। आज उसी का नतीजा है की हाल में ही शुरू हुए हेल्थ स्टार्टअप्स क्यूरोफाइन और एम क्लिनिक जैसे कम्पनीज बिहार सहित अन्य राज्यों में अपना पैर फैला रहे हैं। उक्त बातें सोमवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने क्यूरोफाइन और एम क्लिनिक के उद्घाटन के मौके पर कहीं। उन्होंने कहा कि कुमार शुभम और डॉ. नैंसी ने सारी मेडिकल सुविधाओं को एक ही छत के नीचे उपलब्ध करा कर लोगों को राहत दी है। अब बेहतर उपचार के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। विदित हो कि शेखपुरा, दुर्गा मंदिर स्थित क्यूरोफाइन और एम क्लिनिक के मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा, बिहार सरकार की पूर्व मंत्री सुचित्रा सिंह, एआईसी, बीभीएफ के चेयरमैन विजय प्रकाश, एआईसी, बीभीएफ के सीओओ प्रमोद कर्ण, भाजपा नेता साबिर अली, उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी नागेंद्र शर्मा, क्यूरोफाइन की निदेशक डॉ. नैंसी व एम क्लिनिक के निदेशक कुमार शुभम द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर की गयी। मौके पर उपस्थित क्यूरोफाइन की निदेशक डॉ. नैंसी ने बताया कि आज हमारे मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक का शुभारम्भ किया गया है जहाँ लोगों को डेंटल, फिजिओथेरेपी, कॉस्मेटिक्स, ट्रांसप्लांट सर्जरी, फार्मेसी सहित अन्य सुविधाएं एक ही जगह मिल सकेंगी। उन्होंने बताया हमारे यहाँ मरीजों को ऑपरेशन का खर्च किस्तों में भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है जिसके अंतर्गत 20 हजार से 2 लाख रुपये की सर्जरी हो सकेगी। साथ ही हमारे क्यूरोफाइन ऐप के मदद से लोगों को आसानी से ब्लड ग्रुप डाटा, फिजियोथेरेपिस्ट, दवाएं, डॉक्टर्स कंसल्टेशन, टेस्ट, एम्बुलेंस सेवा आदि मिल सकेगी। जबकि कुमार शुभम ने बताया कि जल्द ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ऑफलाइन टेली सेंटर खोला जाएगा जहाँ पर लोग अपनी समस्या बताएंगे और उन्हें फोन के माध्यम से डॉक्टर मुहैया कराया जाएगा। और साथ ही हम अपने हेल्थ ऐप का हिंदी वर्शन भी ला रहे है ताकि सभी लोग इससे आसानी से जुड़ सकें। हमारे ऐप पर सभी विभाग के अनुभवी चिकित्सक परामर्श के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास रहेगा कि हम अपने बेहतरीन सेवाओं से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें।

0 Response to " क्यूरोफाइन जैसे हेल्थ स्टार्टअप्स की बिहार में है अधिक जरूरत : मंत्री समीर महासेठ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article