
एल एन मिश्रा इंस्टीट्यूट में हुआ युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन -- अमृत काल को साकार करने वाले युवा हैं : सांसद विवेक ठाकुर
पटना (28 अगस्त, 2023) : नेहरू युवा केंद्र संगठन, भारत सरकार एवं लेट्स इंस्पायर, बिहार के सहयोग से विद्याधारा सबल भारत फाउंडेशन द्वारा सोमवार को एल एन मिश्रा इंस्टिट्यूट में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट के बच्चों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, विशिष्ट अतिथि बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा, रिटायर्ड आईईडीएस वी एम झा, युथ आइकॉन साधना झा, विभा श्रीवास्तव, कावेरी सिंह व विद्याधारा सबल भारत फाउंडेशन की निदेशक मिनम एस कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात आयोजकों द्वारा अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा की अमृत काल को साकार करने वाले युवा हैं। उन्होंने कहा कि युवा कहीं भी रहकर ज्ञान अर्जित करे मगर कोशिश यही रहनी चाहिए की वो अपने प्रदेश में ही वापस आकर काम करें ताकि इससे प्रदेश के विकास में उनका योगदान हो सकें। विवेक ठाकुर ने कहा कि एल एन मिश्रा इंस्टीट्यूट बिहार का प्रतिष्ठित संस्थान है और मुझे उम्मीद है की यहाँ के बच्चे निश्चित तौर पर अपने संसथान और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। वहीं अपने संबोधन में आगत अतिथियों ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में पंचप्राण विषय पर युवाओं के विचार भी प्रस्तुत किये गए। इसके अलावा युवाओं द्वारा कई और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर नेहरू युवा केंद्र संगठन, लेट्स इंस्पायर बिहार, विद्याधारा सबल भारत फाउंडेशन के सदस्यों के साथ एल एन मिश्रा इंस्टीट्यूट के शिक्षक, छात्र - छात्राएं मौजूद रहे।
0 Response to " एल एन मिश्रा इंस्टीट्यूट में हुआ युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन -- अमृत काल को साकार करने वाले युवा हैं : सांसद विवेक ठाकुर"
एक टिप्पणी भेजें