
नोट्रेडम एकेडमी ने पहले दिन ली बढ़त अस्मिता खेलो इंडिया महिला बॉस्केटबॉल लीग का शानदार आगाज
पटना। पाटलीपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित बॉस्केटबॉल कोर्ट पर तीन दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस बॉस्केटबॉल लीग का शानदार आगाज हुआ. खेल के पहले दिन नोट्रेडम एकेडमी ने दो मैचों को जीतकर बढ़त हासिल कर ली. इसके अलावा लोयला हाईस्कूल, संत माइकल हाई स्कूल, त्रिनिती ग्लोबल स्कूल ने भी अपने अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया. खेलो इंडिया, भारतीय खेल प्राधिकरण के सौजन्य से बिहार राज्य खेल प्राधिकारण के तत्वावधान में बास्केटबॉल एसोसिएशन आफ बिहार के द्वारा आयोजित इस लीग का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश व आईआईटी पटना के स्पोटर्स हेड करुणेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इसकी जानकारी आयोजन सचिव विनय कुमार व अभिजीत यादव ने दी. उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय लीग में जिले की 12 महिला टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. जिन्हें दो पूलों में बांटा गया है. लीग का समापन खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को होगा.
पहले दिन का परिणाम इस प्रकार है— संत जोसफ कॉन्वेंट स्कूल, जेठुली को लोयला हाईस्कूल ने 31—22 से, संत माइकल हाईस्कूल ने त्रिभुवन स्कूल को 22—08 से, नोट्रेडम ने संत जोसफ बीएसईबी को 18—8 से, त्रिनिती ग्लोबल स्कूल ने बाल्डवीन एकेडमी को 28—24 से व नोट्रेडम ने त्रिभुवन स्कूल को 34—22 से हराया.
0 Response to " नोट्रेडम एकेडमी ने पहले दिन ली बढ़त अस्मिता खेलो इंडिया महिला बॉस्केटबॉल लीग का शानदार आगाज"
एक टिप्पणी भेजें