लेट्स इंस्पायर बिहार का गार्गी चैप्टर 30 अप्रैल 2023 बुद्धा कॉलोनी (बीडी पब्लिक स्कूल) में 3:30 से 6:00 बजे, गार्गी पाठशाला का एक पूरा वर्ष मनाने जा रहा

लेट्स इंस्पायर बिहार का गार्गी चैप्टर 30 अप्रैल 2023 बुद्धा कॉलोनी (बीडी पब्लिक स्कूल) में 3:30 से 6:00 बजे, गार्गी पाठशाला का एक पूरा वर्ष मनाने जा रहा


लेट्स इंस्पायर बिहार का गार्गी चैप्टर 30 अप्रैल 2023 बुद्धा कॉलोनी (बीडी पब्लिक स्कूल) में 3:30 से 6:00 बजे, गार्गी पाठशाला का एक पूरा वर्ष मनाने जा रहा है जहां मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस विकास वैभव रहेंगे। शिक्षा लेट्स इंस्पायर बिहार के 3 प्रमुख "ई" में से एक है। शिक्षा एक बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है और जो की आईपीएस विकास वैभव के दिल के बहुत ही करीब विषय रहा है हमेशा से ही। गार्गी पाठशाला अब तक पटना के 5 केंद्रों में चल रही है और बिहार के अन्य जिला केंद्रों में भी खुल रही है जिसमें से समस्तीपुर, दानापुर, बक्सर जैसे जिलो में पहले से ही गार्गी पाठशाला नियमित रूप से चल रही है। विभिन्न क्षेत्रों से जूडी महिलाए इन केंद्रों में शिक्षा दान दे रही हैं बिल्कुल निशुल्क तरीके से हर हफ़्ते ताकी स्लम में रहने वाले बच्चे भी पढ़ाई के क्षेत्र में एक अच्छा अवसर पासके। गार्गी पाठशाला के स्थापना दिवस पर एचबीटी कैफे राजीव नगर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें गार्गी अध्याय की मुख्य समन्वयक डॉ. प्रीति बाला, कार्यक्रम समन्वयक भावना शर्मा, नम्रता कुमारी गार्गी केंद्र समन्वयक, शशि शर्मा गार्गी  केंद्र समन्वयक, रीता सिन्हा गार्गी केंद्र समन्वयक एवं श्रीयम नारायण, मुख्य मीडिया समन्वयक ने प्रेस को स्थापना दिवस समारोह की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने गार्गी पाठशाला की एक साल की प्रगति और गार्गी पाठशाला के छात्रों के समग्र विकास के लिए कई गतिविधियों और पिछले कार्यक्रमों के बारे में बात की। 

लेट्स इंस्पायर बिहार का गार्गी पाठशाला अपने छात्रों को बुनियादी शिक्षा, कला और शिल्प, खेल, सॉफ्ट स्किल के क्षेत्र,  कविता पाठ और नाटक क्षेत्र में अपार अवसर दे रही है और उनके समग्र विकास पर ध्यान दे रही है।

गार्गी पाठशाला की बेहतरीन टैगलाइन के साथ कि "हर बच्चा बने हुनर वाला क्योंकि आपके शहर में अब है गार्गी पाठशाला" के साथ ही एक फोटो सेशन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त हुआ।

0 Response to " लेट्स इंस्पायर बिहार का गार्गी चैप्टर 30 अप्रैल 2023 बुद्धा कॉलोनी (बीडी पब्लिक स्कूल) में 3:30 से 6:00 बजे, गार्गी पाठशाला का एक पूरा वर्ष मनाने जा रहा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article