राष्ट्रीय सचिव AIYF की रिहाई एवं उन पर लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस लेने व लखीसराय SP को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

राष्ट्रीय सचिव AIYF की रिहाई एवं उन पर लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस लेने व लखीसराय SP को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया।



29 अप्रैल 2023 को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन,AIYF, बिहार राज्य परिषद के आह्वान पर पटना कालेज परिसर से कारगिल चौक भगत सिंह स्मारक पटना तक रौशन कुमार सिन्हा राष्ट्रीय सचिव AIYF की रिहाई एवं उन पर लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस लेने व लखीसराय SP को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

                प्रतिरोध मार्च को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव का. पी.संतोष ने कहा कि रौशन कुमार सिन्हा अग्निपथ योजना को वापस लेने की लड़ाई बिहार में मजबूती से लड़ा ।

     AIYF हमेशा देश की आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक मूलभूत सुविधाओं सहित जनतंत्र को मजबूत बनाने के लिए, देश में आपसी भाईचारा बनी रहे, एकता, अखंडता, संप्रभुता की रक्षा के लिए लड़ते रहा है। आगे भी संगठन लड़ता रहेगा।

          रौशन कुमार सिन्हा को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत स्थानीय भाजपा लीडर ने फसाया है । इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए इनको अविलंब रिहा किया जाना चाहिए।

            राष्ट्रीय महासचिव आर. तिरुमलई ने प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए कहा की सरकार जन समस्याओं को लेकर आवाज उठाने वालों पर झूठा मुकदमा कर रही है और सरकारी नौकरशाहों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। आज के इस प्रतिरोध मार्च व सभा के माध्यम से ऐसे तानाशाही कृत्यों का हम पुरजोर विरोध करते हैं।

         सभा की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष संजीत सुमन व समापन प्रभारी राज्य सचिव शंभू देवा ने की, मौके पर राज्य सचिव मंडल सदस्य मो. गयासुद्दीन, संजय कुमार, प्रवीण प्रभाकर भारती, रंजीत पासवान, शगुफ्ता ताजवर, अमीन हमजा, तारिक अनवर, अनीश अंकुर, वदूद आलम, अरुण कुमार, अभिषेक कुमार, विक्की आनंद, सोनू शर्मा, बिट्टू भारद्वाज, पूजा कुमारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। सबों ने एक स्वर में रौशन कुमार सिन्हा की रिहाई की मांग की ।

0 Response to "राष्ट्रीय सचिव AIYF की रिहाई एवं उन पर लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस लेने व लखीसराय SP को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article