कूच बिहार ट्रॉफी U19 एलीट में बिहार की शानदार जीत, त्रिपुरा को 337 रनों से हराया
कूच बिहार ट्रॉफी एलीट के तहत एमबीबी स्टेडियम, अगरतला में खेले गए यूथ फर्स्ट क्लास मुकाबले में बिहार अंडर 19 टीम ने त्रिपुरा के खिलाफ 337 रनों से जीत दर्ज की। यह मुकाबला 16 दिसंबर से चल रहा था। जिसमें बिहार टीम ने चारों पारियों में संतुलित प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने पक्ष में किया।
पहली पारी में बिहार की टीम ने 105.1 ओवर में 380 रन बनाए। लंबी बल्लेबाजी और सटीक गेन्दबाजी के जरिए टीम ने मजबूत आधार तैयार किया, जिसका दबाव पूरे मैच में त्रिपुरा पर बना रहा। पहली पारी के लिए बिहार की और से खेलते हुए सत्यम राज ने 7.2 ओवर 2 मेडन में मात्र 16 रन देकर 5 विकेट चटकाया।
इसके जवाब में त्रिपुरा की पहली पारी 32.5 ओवर में 98 रनों पर सिमट गई, जिससे बिहार को बड़ी बढ़त मिली।
दूसरी पारी में बिहार ने 51.5 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बनाकर पारी घोषित की। इस दौरान बल्लेबाजों ने तेजी और संयम का संतुलन बनाए रखा, जिससे त्रिपुरा के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा हुआ। बल्लेबाजी में दीपेश ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। दीपेश ने 106 गेंद में 12 चौका 2 छक्का लगाकर नाबाद 101 रन की पारी खेला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिपुरा की दूसरी पारी 39.1 ओवर में 182 रनों पर समाप्त हो गई। अभिक पॉल ने 38 गेंदों में 67 रन बनाकर आक्रामक बल्लेबाजी की, वहीं सिद्धार्थ देबनाथ ने 67 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली।
बिहार से गेंदबाजी में आर्यन पटेल ने 8 ओवर में 3 विकेट लेकर प्रभावी योगदान दिया, जबकि प्रियंशु ने 2 विकेट अपने नाम किए। योगेश्वर कुमार और यश प्रताप ने भी नियमित अंतराल पर विकेट हासिल कर विपक्षी बल्लेबाजी को नियंत्रित रखा।
इस जीत के साथ बिहार अंडर 19 टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी एलीट में अपनी स्थिति मजबूत कर लिया है।
0 Response to "कूच बिहार ट्रॉफी U19 एलीट में बिहार की शानदार जीत, त्रिपुरा को 337 रनों से हराया"
एक टिप्पणी भेजें