आपदा से पहले तैयारी की मिसाल: बिहार में ‘युवा आपदा मित्र योजना’ से सशक्त हो रहे हजारों युवा
आपदा प्रबंधन की नई रीढ़: युवा आपदा मित्र योजना से बिहार में तैयार हो रही प्रशिक्षित युवा शक्ति
पटना। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) के संरक्षण में संचालित युवा आपदा मित्र योजना राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित एक महत्वाकांक्षी एवं दूरदर्शी पहल है। इस योजना का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित, संगठित एवं प्रभावी सहयोग के लिए प्रशिक्षित युवा शक्ति तैयार करना है।
योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय कैडेट कोर, नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा भारत स्काउट एवं गाइड से संबद्ध युवाओं को 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में इन चारों युवा संगठनों के माध्यम से कुल 22,235 युवाओं को युवा आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं सामुदायिक स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया को सशक्त बनाया जा सके।
इस क्रम में प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का शुभारंभ 10 दिसम्बर 2025 को पटना स्थित संपतचक में किया गया। प्रथम बैच का समापन 16 दिसम्बर 2025 को हुआ, जिसमें पटना जिले के कुल 124 प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
प्रथम बैच के समापन अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव श्री मो. वारिस खान ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए युवाओं की भूमिका को आपदा प्रबंधन की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित युवा न केवल आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों में सहायक होंगे, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
द्वितीय बैच का आयोजन 17 से 23 दिसम्बर 2025 तक किया जा रहा है। इस बैच में वैशाली जिले के कुल 100 प्रतिभागियों को 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण, राहत एवं बचाव कार्य, प्राथमिक उपचार, सामुदायिक समन्वय एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया से संबंधित व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी जा रही है। युवा आपदा मित्र योजना बिहार में आपदा जोखिम न्यूनीकरण, सामुदायिक सहभागिता एवं सुरक्षित भविष्य के निर्माण की दिशा में एक सशक्त और प्रेरणादायी पहल है।
0 Response to "आपदा से पहले तैयारी की मिसाल: बिहार में ‘युवा आपदा मित्र योजना’ से सशक्त हो रहे हजारों युवा"
एक टिप्पणी भेजें