पटना में जेंडर फोरम सह समन्वय समिति का गठन एवं समीक्षा बैठक आयोजित

पटना में जेंडर फोरम सह समन्वय समिति का गठन एवं समीक्षा बैठक आयोजित

दिनांक: 17 दिसंबर 2025
आज जिला समाहरणालय, पटना में जिला स्तरीय जेंडर फोरम सह समन्वय समिति के गठन एवं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जेंडर एकीकरण कार्यक्रम, दीदी अधिकार केंद्र की संरचना एवं प्रबंधन, ग्राम समृद्धि क्षमतावर्धन योजना तथा नई चेतन 2.0 जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गई।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-सह-लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री शंभू नाथ झा एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री संजीत कुमार रतन उपस्थित रहे। उन्होंने पटना जीविका के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधकों, थीमैटिक मैनेजर्स तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रखंड विकास पदाधिकारियों से संवाद किया और आने वाले समय में दीदी अधिकार केंद्रों के संचालन को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने पर बल दिया।
बैठक के दौरान ग्राम समृद्धि क्षमतावर्धन योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए पटना जिले के बिक्रम एवं फतुहा प्रखंडों को सम्मानित किया गया।
दीदी अधिकार केंद्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा—जैसे घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न आदि—से संबंधित मामलों का समाधान करना तथा कमजोर एवं वंचित महिलाओं की शिकायतों को उचित मंच प्रदान करना है। वर्तमान में पटना जिले के 10 प्रखंडों में दीदी अधिकार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जीविका पटना के जिला परियोजना प्रबंधक श्री मुकेश कुमार सासमल, सामाजिक विकास प्रबंधक श्री मनोज रंजन सहित जीविका पटना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे।

0 Response to "पटना में जेंडर फोरम सह समन्वय समिति का गठन एवं समीक्षा बैठक आयोजित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article