राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस पर जिला उपभोक्‍ता प्रतितोष आयोग, पटना  में हुआ कार्यक्रम

राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस पर जिला उपभोक्‍ता प्रतितोष आयोग, पटना में हुआ कार्यक्रम

राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस दिनांक 24.12.2025 के अवसर पर अपराह्न में  पटना जिला उपभोक्‍ता  विवाद प्रतितोष आयोग, पटना के परिसर में राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय अध्‍यक्ष श्री प्रेम रंजन मिश्र, माननीय सदस्‍य श्री रजनीश कुमार एवं वरिष्‍ठ अधिवक्‍तागण श्री एस0के0 दुबे, अध्‍यक्ष, बिहारी राज्‍य उपभोक्‍ता अधिवक्‍ता संघ, बिहार,  लब्‍ध प्रतिष्ठित  अधिवक्‍ता गण श्री आलोक कुमार साही, श्री विपीन बिहार, श्री अनिल पाण्‍डेय  एवं श्री रजनीकांत कुमार, श्री प्रीतम कुमार, श्री राजन कुमार सहाय एवं अन्‍य एवं विद्वान अधिवक्‍तागण सम्मिलीत हुए एवं उपभोक्‍ता अधिनियम, 2019 के विभिन्‍न प्रावधानों एवं उपभोक्‍ताओं के शोषण एवं पीडा से बचाव से संबंधित प्रावधानों का उल्‍लेख करते हुए जिला उपभोक्‍ता आयोग के निरंतर प्रयासरत रहने के कारण प्राप्‍त उपलब्धियों का उल्‍लेख किया गया। अध्‍यक्ष ने अभिभाषण में 2019 के अधिनियम में उल्‍लेखित विष्टिठ प्रावधानों विशेष कर आदेशों के अनुपालन हेतु उठाये गये विधि संगत कठोर कदमों का उल्‍लेख एवं उपलब्धि का जिक्र किया । माननीय सदस्‍य श्री रजनीश कुमार ने जिला आयोग के उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पूरे राष्‍ट्र में 650  से अधिक जिला आयोगों में सर्वश्रेष्‍ठ  निष्‍पादन एवं उससे संबंधित पक्षकारों द्वारा आदेशों का अनुपालन का विवरण करते हुए बताया कि पटना जिला आयोग के द्वारा पारित आदेशों में से 90 प्रतिशत आदेशों का अनुपालन स्‍वेच्‍छा से, बगैर किसी अपील वाद दायर किये अनुपालन किया गया  एवं यह भी  बताया गया कि अपील वादों में भी जिला आयोग के आदेशों का अधिकांश को संपुष्‍ट किया गया। कार्यकाल में जिला आयोग के निबंधक, श्री शंभु चौधरी द्वारा धन्‍यवाद प्रस्‍ताव ज्ञापन किया गया। सभी वक्‍ताओं द्वारा मेडिकल नेगिलीजेंस / साइबर फ्रॉड अपराधों से सुरक्षा हेतु सुझाव एवं विस्‍तृत विवरण दिया गया ।

0 Response to "राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस पर जिला उपभोक्‍ता प्रतितोष आयोग, पटना में हुआ कार्यक्रम "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article