स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पदाधिकारी सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेंः जिलाधिकारी
चालक सिपाही पद पर चयन हेतु लिखित परीक्षा, 2025
----------------------------------
स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पदाधिकारी सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेंः जिलाधिकारी
------------------------------------
उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का जिलाधिकारी ने दिया निदेश
----------------------------------
पटना, सोमवार, दिनांक 08 दिसम्बर, 2025ः जिलाधिकारी, पटना-सह-परीक्षा संयोजक, चालक सिपाही पद पर चयन हेतु लिखित परीक्षा डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा है कि स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में चालक सिपाही पद पर चयन हेतु लिखित परीक्षा, 2025 आयोजित करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहना होगा। वे आज पटना समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित ब्रीफिंग में प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारियों-सह-प्रेक्षकों, जोनल दण्डाधिकारियों-सह-समन्वय प्रेक्षकों, उड़नदस्ता दण्डाधिकारियों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। उन्होंने केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।
विदित हो कि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना द्वारा आयोजित चालक सिपाही पद पर चयन हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 10.12.2025 (बुधवार) को पटना केंद्र के 32 (बत्तीस) परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में आयोजित होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की महत्ता एवं गरिमा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पदाधिकारियों को सक्रिय रहना होगा। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारियों-सह-प्रेक्षकों, जोनल दंडाधिकारियों-सह-समन्वय प्रेक्षकों, उड़नदस्ता दंडाधिकारियों, सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 32 परीक्षा केन्द्रों के लिए 17 जोन निर्धारित किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर 40 स्टैटिक दण्डाधिकारियों, 17 जोनल दंडाधिकारियों, 08 उड़नदस्ता दंडाधिकारियों, 10 सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इनके साथ पुलिस बल को भी लगाया गया है।
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। जिला दण्डाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना के दिशा-निर्देशों की बारीकियों को समझाया।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, यातायात को परीक्षा के दिन सुगम यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। वे परीक्षार्थियों के आवागमन एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के गमनागमन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक एवं उड़नदस्ता दंडाधिकारी केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना द्वारा उपलब्ध करायी गयी मार्गदर्शिका का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के निदेश के आलोक में परीक्षा केन्द्र/हॉल में अभ्यर्थियों के पास किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रुल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉमटाप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है। अतएव परीक्षा में किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रुल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉमटाप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं है।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने के ढ़ाई घंटा पूर्व अर्थात 09.30 बजे पूर्वा. से अभ्यर्थियों की सघन फ्रिस्किंग के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के e-Admit Card पर छपे फोटो एवं पहचान-पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा के अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 10ः30 बजे पूर्वा. तक ही परीक्षार्थियों की परीक्षा हॉल/कक्ष में प्रवेश दिया जाए तथा परीक्षा समाप्त होने तक किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु श्री प्रेमकान्त सूर्य, अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि व्यवस्था, पटना को सहायक संयोजक के रूम में नामित किया गया है। वे सभी पदाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों से समन्वय स्थापित करेंगे तथा आवश्यकतानुसार समुचित सहायता प्रदान करेंगे।
अनुमंडल दण्डाधिकारी, पटना सदर/दानापुर/पटना सिटी तथा संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना एवं संबंधित पुलिस उपाधीक्षक, पटना अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के स्वच्छ, कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण संचालन हेतु विधि-व्यवस्था संधारण के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे एवं परीक्षा कार्य समाप्ति तक भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखेंगे।
अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था, पटना के साथ नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य पटना/पूर्वी पटना/पश्चिमी पटना विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी वरीय, अनुभवी एवं विश्वसनीय पदाधिकारी हैं। आशा है कि इस बार भी कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन एवं परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने हेतु आप सतत प्रयत्नशील रहेंगे तथा परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित कराएंगे।
0 Response to "स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पदाधिकारी सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेंः जिलाधिकारी"
एक टिप्पणी भेजें