16 दिसंबर को ऊर्जा ऑडिटोरियम, पटना में होगा भव्य “कुशल युवा सम्मेलन 2025”

16 दिसंबर को ऊर्जा ऑडिटोरियम, पटना में होगा भव्य “कुशल युवा सम्मेलन 2025”

*उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विभागीय मंत्री संजय सिंह ‘टाइगर’, विभागीय सचिव दीपक आनंद समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल*


पटना, 08 दिसंबर : बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित “कुशल युवा कार्यक्रम (KYP)” के 9 वर्षगांठ के अवसर पर आगामी16 दिसंबर को ऊर्जा ऑडिटोरियम, पटना में “कुशल युवा सम्मेलन 2025” का भव्य आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी आज केवाईपी ओनर्स एसोसिएशन, बिहार के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने दी। इससे पहले उनकी अध्यक्ष्र में केवाईपी ओनर्स एसोसिएशन, बिहार की प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज यूथ छात्रावास, फ्रेजर रोड, पटना में आयोजित की गई। 

बैठक के उपरांत अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह सम्मेलन कुशल युवा कार्यक्रम की 9वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विभागीय मंत्री संजय सिंह ‘टाइगर’, विभागीय सचिव दीपक आनंद सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने शामिल होने की सहमति दी है। पूरे बिहार के सभी कुशल विकास केंद्रों के संचालक इस समारोह में भाग लेंगे और कार्यक्रम को और मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण चर्चाएँ होंगी।

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित “कुशल युवा कार्यक्रम (KYP)” के माध्यम से अब तक 32 लाख से अधिक युवाओं ने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस कार्यक्रम के तहत राज्य भर में 1850 से अधिक प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं, जहाँ कंप्यूटर शिक्षा, भाषा दक्षता एवं संवाद कौशल का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जा रहा है।  

वहीं, एसोसिएशन की बैठक के दौरान कई प्रमुख निर्णय भी लिए गए, जिनमें जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाने का संकल्प शामिल है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं तक कौशल विकास मिशन की योजनाएँ पहुँच सकें। बैठक में महासचिव डॉ. हिमराज सिंह, सचिव शायरीन एरम, संयोजक सुरेश सिंह, कोषाध्यक्ष वशिष्ठ सिंह, कार्यक्रम प्रभारी रौशन सिन्हा, अजय सिंह, नीरज कुमार, जिला अध्यक्ष गोविंद कुमार, मोहम्मद महबूब, मनीष कुमार, ए. एच. अंसारी सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई, जहाँ सभी पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि बिहार के युवाओं को आधुनिक कौशल शिक्षा से जोड़कर उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएँगे और राज्य में कौशल आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जाएगी।

0 Response to "16 दिसंबर को ऊर्जा ऑडिटोरियम, पटना में होगा भव्य “कुशल युवा सम्मेलन 2025”"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article