जिलाधिकारी ने की जिलान्तर्गत विभिन्न विभागों एवं शाखाओं के कार्यों की समीक्षा, पदाधिकारियों को जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का दिया निदेश
अधिकारियों को कार्यों में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए जनहित के प्रति संवेदनशीलता के साथ सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करने का जिलाधिकारी ने दिया निदेश
-------------------------------------
जिलाधिकारी ने सराहना करते हुए कहाः अधिकारीगण स्व-उतरदायित्व एवं स्व-अनुशासन की भावना से काम कर रहे हैं
========================
पटना, शुक्रवार, दिनांक 19.12.2025ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा आज पटना समाहरणालय अंतर्गत विभिन्न विभागों एवं शाखाओं के कार्यों की समीक्षा गई। पदाधिकारियों को बेहतर कार्यालय प्रबंधन के साथ विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करने का निदेश दिया गया।
समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त, पटना, सभी अपर जिला दंडाधिकारी तथा सभी विभागों एवं शाखाओं के जिला-स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि अधिकारीगण कार्यों में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें। जनहित के कार्यों को संवेदनशीलता के साथ त्वरित गति से विधिवत निष्पादित करें।
जिलाधिकारी द्वारा कल्याण, आईसीडीएस, आपदा प्रबंधन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, योजना, विकास, पंचायती राज, राजस्व, ग्रामीण विकास, अभियंत्रण, नजारत, प्रोटोकॉल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कार्यों में प्रगति का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण स्व-उतरदायित्व एवं स्व-अनुशासन की भावना से काम कर रहे हैं। यह सराहनीय है। उन्होंने निदेश दिया कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करंे कि आम जनता को कभी भी कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए हर स्तर पर पदाधिकारियों को रिस्पाँसिव होना पड़ेगा। कार्य-संस्कृति को सुदृढ़ रखना होगा। जो भी समस्याएं आती है उसका संबंधित विभागों के पदाधिकारी आपस में सुदृढ़ संवाद एवं सार्थक समन्वय स्थापित करते हुए तेजी से समाधान करें। लोक शिकायत निवारण के प्रति सजग रहें। जनता को तत्परता से सेवा प्रदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के लिए लोगों की संतुष्टि सर्वोपरि है। इसे ध्यान में रखते हुए आधिकारिक दायित्वों का विधिवत निर्वहन करें।
जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पटना जिला में सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध ढंग से बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पटना समाहरणालय भवन राष्ट्रीय महत्व का एक अत्यंत आकर्षक एवं उत्कृष्ट भवन है। यहाँ लगभग 39 विभागों का जिला का कार्यालय संचालित है। मुख्य भवन के साथ दो एनेक्सी भवन भी है। आम जनता को यहाँ काफी अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है। हाल-फिलहाल में सम्पन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के दौरान देश-विदेश से आए अतिथियों द्वारा इस भवन की काफी प्रशंसा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके समुचित रख-रखाव हेतु एक बेहतर प्रणाली क्रियाशील है। इतने बेहतरीन भवन का काफी अच्छे ढंग से संचालन एवं रख-रखाव हो यह हर पदाधिकारी एवं कर्मी की जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी ने जिला नजारत उप समाहर्ता को सीसीटीवी अनुश्रवण प्रणाली को सुदृढ़ रखने का निदेश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा भवन, विद्युत, नजारत सहित सभी विभागों-शाखाओं के पदाधिकारियों को अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर दिए गए निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जिला में आम जनता के लिए बेहतर-से-बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। जनहित में नियमित तौर पर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसकी प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। पदाधिकारियों को प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाने, फॉलो-अप टीम को लगातार सक्रिय रखने, दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने, आदतन अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने तथा सुगम यातायात-प्रबंधन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निदेश दिया।
0 Response to "जिलाधिकारी ने की जिलान्तर्गत विभिन्न विभागों एवं शाखाओं के कार्यों की समीक्षा, पदाधिकारियों को जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का दिया निदेश"
एक टिप्पणी भेजें