जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने एएन कॉलेज, पटना में मतदान, पोल्ड ईवीएम संग्रहण एवं मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की, पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया
सुगम यातायात-प्रबंधन, अचूक विधि-व्यवस्था संधारण तथा उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके प्रति सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने दिया निदेश
------------------------------
पटना जिला के सभी निर्वाचकों से गर्व के साथ 6 नवंबर को मतदान करने का जिलाधिकारी ने किया आह्वान
------------------------------
पटना, रविवार, दिनांक 19.10.2025: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री कार्तिकेय के. शर्मा द्वारा द्वारा आज एएन कॉलेज, पटना में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के दृष्टिगत मतदान, मतदान के उपरांत पोल्ड ईवीएम संग्रहण एवं मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की गई। यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, विधि व्यवस्था संधारण, मतदान दिवस का कार्य, ईवीएम संग्रहण एवं मतगणना की तैयारियों का जायज़ा लिया गया। पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ए एन कॉलेज निर्वाचन के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण स्थल है। यहाँ बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का 18 बूथ अवस्थित है जहाँ 6 नवंबर को मतदान होना है। साथ ही यह पोल्ड ईवीएम संग्रहण-सह-मतगणना केंद्र भी है। सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान समाप्ति के पश्चात 5,677 मतदान केन्द्रों का पोल्ड ईवीएम संग्रहण एएन कॉलेज, पटना में होगा। संग्रहण के समय हजारों की संख्या में प्राधिकृत कर्मी एवं अधिकारी यहाँ एवं आस पास मौजूद रहेंगे। काफ़ी अधिक संख्या में वाहनों का आवागमन भी होगा। 14 नवंबर को मतगणना होना है। इस सबको ध्यान में रखते हुए आज निरीक्षण किया गया और अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की गई। सुगम यातायात, उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण के प्रति सभी पदाधिकारियों को सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को मतदान एवं मतगणना के विभिन्न आयामों पर विस्तार से दिशा-निदेश दिया तथा मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार त्वरित गति से कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान के पश्चात ईवीएम-वीवीपैट का संग्रहण सुगमतापूर्वक हो इसके लिए सभी प्रबंध रहनी चाहिए। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को समुचित प्रशिक्षण रहना चाहिए ताकि वे तत्परतापूर्वक संग्रहण कार्य पूरा करें। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को पोल्ड ईवीएम प्राप्ति के दिन तथा मतगणना दिवस को नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रखने हेतु निदेशित किया गया। निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सुदृढ़ अग्निशमन व्यवस्था, मेडिकल टीम की तैनाती, प्रभावी पब्लिक एड्रेस सिस्टम, परिसर की साफ़-सफाई इत्यादि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने के लिए मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मापदंडों के अनुसार सीसीटीवी का अधिष्ठापन एवं इसे सक्रिय रहना चाहिए ताकि सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
जिलाधिकारी ने एएन कॉलेज में रिसीविंग काउंटर, वज्रगृह, मतगणना कक्ष, बैरिकेडिंग, हेल्पडेस्क, ड्रॉप गेट इत्यादि के बारे में समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिया। अधिकारियों को एएन कॉलेज में समुचित संख्या में हेल्पडेस्क का निर्माण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहनी चाहिए। पदाधिकारियों को आंतरिक साईनेज प्लान का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। समुचित संख्या में उपयुक्त स्थानों पर ड्रॉप गेट का निर्माण करने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग, जिला निर्वाचन समन्वय कोषांग, कार्मिक कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, ईवीएम कोषांग, कार्मिक कल्याण प्रबंधन कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग सहित सभी संबंधित कोषांगों के पदाधिकारियों को आपस में सार्थक समन्वय एवं सुदृढ़ संवाद स्थापित रखने का निदेश दिया गया है। चेकलिस्ट के अनुसार कार्यों को सम्पादित करने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन उत्सवी माहौल में निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मतदान केन्द्रों पर वरिष्ठ मतदाताओं, दिव्यांगजन, महिलाओं सहित सभी मतदाताओं के लिए सर्वोत्कृष्ट प्रबंध रहेगा। सहज, सुगम, सुरक्षित एवं समावेशी मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर व्यवस्था की जा रही है। सभी मतदाता 6 नवंबर को गर्व से वोट डालंे तथा मतदान का रिकॉर्ड स्थापित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष वोटर हेल्पलाइन 1950 क्रियाशील है। इस पर निर्वाचकों को हर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीव्र गति से तैयारी की जा रही है।
सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मानकों के अनुरूप कार्य करेंगे।
0 Response to "जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने एएन कॉलेज, पटना में मतदान, पोल्ड ईवीएम संग्रहण एवं मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की, पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया"
एक टिप्पणी भेजें