कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में 5-दिवसीय समेकित कृषि प्रणाली प्रशिक्षण का सफल समापन

कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में 5-दिवसीय समेकित कृषि प्रणाली प्रशिक्षण का सफल समापन

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, दीमा हसाओ (असम) के सहयोग से जनजातीय उपयोजना (टीएसपी) प्रायोजित “कौशल से किसान समृद्धि कार्यक्रम” के अंतर्गत आयोजित “समेकित कृषि प्रणाली के माध्यम से उत्पादन प्रौद्योगिकी का उन्नयन” विषयक पाँच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम में असम से आए कुल 16 जनजातीय किसानों ने भाग लिया, जिनमें 4 महिला किसान भी सम्मिलित थीं।

कार्यक्रम का उद्देश्य लघु एवं सीमान्त किसानों की उत्पादकता, पोषण सुरक्षा और आय में वृद्धि करना था। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने समेकित कृषि प्रणाली (IFS) के विभिन्न आयामों पर विस्तृत जानकारी दी। इस प्रणाली में फसल उत्पादन, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं अन्य पूरक गतिविधियों का एकीकरण कर संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित करने और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने पर बल दिया गया।

समापन अवसर पर किसानों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस प्रशिक्षण से उन्हें व्यावहारिक ज्ञान एवं नए दृष्टिकोण प्राप्त हुए। प्रशिक्षण में कक्षा-आधारित शिक्षण के साथ प्रक्षेत्र भ्रमण भी आयोजित किया गया, जिससे किसानों ने आधुनिक प्रौद्योगिकियों और आईएफएस मॉडल का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। महिला प्रतिभागियों ने इसे विशेष रूप से उपयोगी बताया, क्योंकि इससे उन्हें गृह-आधारित विविध गतिविधियों के प्रबंधन एवं आय सृजन के नए अवसरों की जानकारी मिली।
इस अवसर पर किसानों को कृषि से संबंधित आवश्यक आदान (इनपुट्स) भी वितरित किए गए, ताकि वे सीखे गए ज्ञान को व्यवहार में लागू कर सकें और अपनी कृषि प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बना सकें।

कार्यकारी निदेशक डॉ. अशुतोष उपाध्याय ने अपने संदेश में कहा कि समेकित कृषि प्रणाली लघु एवं सीमान्त किसानों की आजीविका सुधारने, जोखिम घटाने और सतत कृषि विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. कमल शर्मा एवं डॉ. संजीव कुमार ने प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं आईएफएस मॉडल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय वैज्ञानिकों की टीम – डॉ. शिवानी, डॉ. पी.सी. चन्द्रन, डॉ. बिश्वजीत देबनाथ, डॉ. रोहन कुमार रमण एवं डॉ. तारकेश्वर कुमार – द्वारा किया गया। तकनीकी सहयोग श्री अनिल कुमार, श्री अमरेन्द्र कुमार, श्री उमेश कुमार मिश्र, श्री विजय बाबू राम एवं अन्य कार्मिकों ने प्रदान किया।
यह पाँच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण न केवल किसानों के कौशल विकास का मंच बना, बल्कि असम के जनजातीय किसानों के लिए सतत एवं लाभकारी कृषि प्रणाली को अपनाने की दिशा में एक ठोस कदम सिद्ध हुआ।

0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में 5-दिवसीय समेकित कृषि प्रणाली प्रशिक्षण का सफल समापन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article