DPS पटना ईस्ट में 22 जुलाई को आयोजित होगी तीसरी इंटर-स्कूल तैराकी प्रतियोगिता ‘The Aqua Quest – 2025’

DPS पटना ईस्ट में 22 जुलाई को आयोजित होगी तीसरी इंटर-स्कूल तैराकी प्रतियोगिता ‘The Aqua Quest – 2025’

पटना, 21 जुलाई 2025: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट के दौलतपुर स्थित भव्य परिसर में आगामी 22 जुलाई को तीसरी इंटर-स्कूल तैराकी प्रतियोगिता — ‘The Aqua Quest – 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता पटना के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों को खेल कौशल, अनुशासन और सौहार्द का मंच प्रदान करेगी।

प्रतियोगिता में पटना के 15 प्रमुख विद्यालयों के छात्र भाग लेंगे। इनमें शामिल हैं:

लिटेरा वैली स्कूल, ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, लोयोला स्कूल, जी.डी. गोयनका, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, सेंट करेन हाई स्कूल, बाल्डविन अकादमी, बिशप स्कॉट स्कूल, नोट्रे डेम अकादमी, बी.डी. पब्लिक स्कूल, द त्रिभुवन स्कूल, डीपीएस दानापुर, सेंट करेन (गोला रोड), लॉ मार्टिन स्कूल, तथा मेज़बान डीपीएस पटना ईस्ट।

प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में फ़्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक और बटरफ्लाई जैसी तैराकी शैलियाँ शामिल होंगी। स्कूल प्रशासन ने प्रतिभागियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं, जिनमें चिकित्सा सहायता, जलपान, प्रशिक्षित लाइफगार्ड्स और तकनीकी सहायता शामिल हैं।
इस अवसर पर डीपीएस पटना ईस्ट के प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने कहा कि हमारा प्रयास है कि छात्र अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा सकें। ‘The Aqua Quest’ एक ऐसा मंच है जहाँ छात्र न केवल प्रतिस्पर्धा करते हैं, बल्कि अनुशासन, समय प्रबंधन और टीम भावना भी सीखते हैं।

विजेता प्रतिभागियों को पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। ‘The Aqua Quest – 2025’ सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह पटना के विद्यालयों के बीच सौहार्द, खेल-भावना और युवा प्रतिभाओं के सम्मान का उत्सव है।

0 Response to "DPS पटना ईस्ट में 22 जुलाई को आयोजित होगी तीसरी इंटर-स्कूल तैराकी प्रतियोगिता ‘The Aqua Quest – 2025’"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article